TheVoiceOfHind

Bigg Boss 18: अनिरुद्धाचार्य महाराज का तड़का, शॉकिंग खुलासे से मचेगा तहलका!


रियलिटी शो 'बिग बॉस के 18वें' सीजन की आज यानी की रविवार 6 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाला है जो रात को 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होगा


Bigg Boss 18 Grand Premier: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस के 18वें' सीजन की आज यानी की रविवार 6 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाला है जो रात को 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होगा वहीं शो की होस्टिंग सलमान खान कर रहे है, जी हां सलमान खान की इस शो में फिर से Entry हो रही है इसे तो अब साफ हो गया है कि अब इस बार का शो बहुत ही धमाकेदार होने वाला हैं।  वहीं आज के एपिसोड में 18 सदस्यों के चेहरों से पर्दा भी हटेगा।

सेट पर अनिरुद्धाचार्य की एंट्री

वहीं शो के सेट से सलमान खान और अनिरुद्धाचार्य महाराज की साथ की फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता हैं कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान को भगवत गीता गिफ्ट की है। वहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को सेट पर देखने के बाद लोगों के मन में उम्मीद लगी हुई है क्या पता Bigg Boss 18 में अनिरुद्धाचार्य महाराज भी आने वाले है शो में जबरदस्त तड़का लगाने का काम करेंगे।

बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर

जैसा कि आप सभी जानते है कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर की शुरूआत आज रात 9 बजे से शुरू हो रही है, ऐसे में शो को देखने के लिए दर्शक लोग और बिग बॉस के फैन्स इस शो को कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। इस बार के शो का प्रोमो भी काफी बिंदास आया है। इस बार के शो में टाइम का तांडव देखने को मिलेगा इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स के भूत-वर्तमान और भविष्य को देखेंगे।

शो में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

शो का प्रोमो रिलीज होने के साथ ही कंटेस्टेंट्स के लिस्ट भी आउट हो गई हैं, वहीं शो में कई बड़े खुलासे के साथ शॉकिंग खबरे भी मिलने वाली हैं, तो आइये जानते है शो के कंटेस्टेंट्स के नाम... विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, ऐलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, रजत दलाल, तंजिंदर सिंह बग्गा, चुम दारंग, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, अरफीन खान और पत्नी सारा आरफीन खान, हेमा शर्मा (वायरल आंटी), श्रुतिका अर्जुन।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें