देश दुनियाबिजनेस/नॉलेजमनोरंजन/फोटोगैलरी

Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती

Betting App Case: 1x Betting App मामले को लेकर ED ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए कई फिल्म एक्टर्स, क्रिकेटर्स समेत कई दिग्गजों पर सख्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

क्या था मामला

Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती

असल में 1x Betting App मामला लंबे समय से खबरों में बना हुआ है, वहीं ED की जांच में सामने आया कि 1xBet और इसके दूसरे ब्रांड्स जैसे 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और जुए का धंधा चला रहे थे। इतना ही नहीं इसमें एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कई हस्तियों का नाम भी सामने आया है। क्योंकि जांच में पाया गया कि इन सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों से एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन की डील की थी और 1xBet के प्रमोशन के लिए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विज्ञापन किए।

बताते चले कि ऐसे की APP है जिनपर लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। वहीं अब ED की जांच में जिन बड़े दिग्गजों का नाम सामने आया है उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। एजेंसी ने कुछ समय पहले इस जांच के हिस्से के तौर पर युवराज सिंह और सोनू सूद की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की थी।

Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती

दिग्गजों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

बताते चले कि ED की बड़ी कार्रवाई में युवराज सिंह, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद समेत कई दिग्गजों की करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई हैं। आइये देखते किन सितारों पर गिरी ED की गाज…

Read More: सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम: गडकरी

1x Betting case: 1x बेटिंग ऐप मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है, इनमें युवराज सिंह, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, रोबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा, नेहा शर्मा, जैसे सेलिब्रिटी का नाम सामने आया है। वहीं सूत्रों की मानें तो ED की आज की इस कार्रवाई में 7.93 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इससे पहले भी इसी मामले में ED ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ की संपत्ति जब्त की और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी, अब तक 1x बेट मामले में ED 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

दिग्गजों की जब्त हुई संपत्ति

  • युवराज सिंह- 2.5 करोड़
  • रोबिन उथप्पा- 8.26 लाख
  • उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़ (ये संपत्ति इनकी मां के नाम पर थी)
  • सोनू सूद- 1 करोड़
  • मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख
  • अंकुश हजारा- 47.20 लाख
  • नेहा शर्मा- 1.26 करोड़
Betting App Case: ED ने एक्टर्स-क्रिकेटर्स की करोड़ों की संपत्ति की जब्ती

जानें कैसे आता था पैसा

आपको बतादें कि ED की जांच में पता चले कि यह पैसा विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजा जाता था, ये भुगतान सीधे भारत में नहीं बल्कि विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजे गए ताकि असली सोर्स छुपाया जा सके। ED की मानें तो ये पैसा अवैध बेटिंग से कमाई गई रकम थी जिसे सफेद दिखाने के लिए साथ डील की गई। इतना ही जांच में यह भी खुलासा हुआ कि 1xBet ने भारत में बेटिंग के लिए हजारों फर्जी या दूसरों के नाम पर बने खाते का इस्तेमाल किया।

Read More: लोकसभा में मनरेगा की जगह “ViksitBharat_G_RAM_G” विधेयक 2025 पारित

अब तक 6000 से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स की पहचान हुई है, इन खातों में बेटिंग के पैसे जमा करवाए जाते थे जो आगे विभिन्न पेमेंट गेटवे के ज़रिए कई बार ट्रांसफर किए गए ताकि पैसा ट्रैक न किया जा सके। जिसके बाद ED ने देश के चार पेमेंट गेटवे पर छापे मारे और अब तक 60 से ज़्यादा बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए गए है।

इन खातों में करीब 4 करोड़ की रकम को रोक दिया गया है। जानकारी के लिए बतादें कि इन सभी सेलिब्रिटी से पहले ED ने पूछताछ की थी और इन संपत्तियों को कुराकाओ में रजिस्टर्ड 1xbet नाम के कथित अवैध बेटिंग ऐप की कमाई (PMLA के तहत अवैध पैसा) के तौर पर कैटेगराइज किया गया है।

https://www.tv9hindi.com/india/ed-take-big-action-in-1xbet-betting-case-assets-of-sports-persons-and-actors-to-be-confiscated-3502304.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *