77वें गणतंत्र दिवस, इंडिया गेट पर पीएम मोदी ने किया शहीदों को नमन
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान दर्शकों के बीच पहुंचे। पीएम मोदी परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, समारोह में पधारे विदेशी मेहमानों यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन तथा उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्ण को विदा करने के बाद मीडिया कर्मियों के लिये बनी गैलरी ‘नर्मदा’ में पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
Read More: भारत से रिश्ते सुधारने उतरे ट्रंप, जयशंकर से मिले ट्रंप के दूत
Here are the highlights from the Republic Day celebrations 2026. May we always keep strengthening Constitutional values and realise the dream of a Viksit Bharat. pic.twitter.com/Hm1t3JiYLo
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
इंडिया गेट समारोह स्थल पर पहुंचे पीएम
इसके बाद वह इंडिया गेट की ओर बढ़ गये और हाथ हिला कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की चाह में लोग अपनी कुर्सियों से उठ खड़े हो गये और कई लोग काफी आगे तक आ गए। लोगों ने प्रधानमंत्री को देख कर मोदी-मोदी के नारे भी लगाये। थोड़ी देर के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर समारोह स्थल से रवाना हो गये। गौरतलब है कि पिछले साल पीएम मोदी राष्ट्रपति के समारोह स्थल पर पहुंचने के पहले और समारोह के समापन के बाद भी दर्शकों के बीच पहुंचे थे।
A vivid display of India’s cultural mosaic unfolded at Kartavya Path earlier today. The Republic Day parade celebrated India’s cultural diversity, with vibrant performances and tableaux. pic.twitter.com/SmyTgiUJcp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
Read More: लखनऊ में हिंदू जागरूकता अभियान, कवियों ने बांधा समां
पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों को पीएम का नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस उत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस समारोह के लिये गार्ड ऑफ ऑनर की कमान एक वायु सेना अधिकारी, स्क्वाड्रन लीडर हेमंत सिंह कन्याल ने संभाली।

शहीद नायकों के लिए रखा गया मौन
Earlier today, paid homage at the Rashtriya Samar Smarak, remembering the courage and sacrifice of our brave heroes. Their unwavering commitment to the nation continues to inspire generations. pic.twitter.com/9V8pobxTyG
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
शहीद नायकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद बिगुल बजाने वालों ने ‘राउज’ बजाया। गार्ड कमांडर ने एक बार फिर सलामी शस्त्र का आदेश दिया, जिससे समारोह औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ कर्तव्य पथ पर बने मुख्य मंच की ओर रवाना हुए। कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति के आगमन के समय सैन्य बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।
