खेल

खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बना भारत की महिला टीम

Kho Kho World cup 2025: भारत खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई है, जिसमें भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 पॉइंट्स हासिल कर बड़ी जीत के साथ की थी और अब इसका अंत भी टीम ने बड़ी जीत के साथ चैंपियन बनकर किया।

the voice of hind- खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बना भारत की महिला टीम

भारत ने 78-22 से नेपाल को हराया

आपको बतादें कि नई दिल्ली में रविवार 19 जनवरी को खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से आसानी से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। बताते चले कि टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मुकाबला जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। भारत ने नेपाल को हराकर खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है, भारत ने नेपाल को 78-22 से हराया।

the voice of hind- खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बना भारत की महिला टीम

शुरुआत से ही भारत ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि उसकी तरह नेपाल भी खो-खो की एक दमदार टीम है लेकिन पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने अपना कमाल दिखा दिया हैं और आखिरी में भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक की रफ्तार बढ़ाई और स्कोर सीधे 73-24 तक पहुंच गया। यहां से नेपाल की वापसी लगभग नामुमकिन हो गई थी और अंत में टर्न-4 में नेपाल के अटैकर भी ज्यादा पॉइंट्स नहीं बटोर पाए और मुकाबला 78-40 की स्कोरलाइन के साथ भारत ने जीत लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *