उत्तर प्रदेशक्राइम

चार मंजिला इमारत गिरने से हुआ दहला देने वाला हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार यानी की 27 जनवरी को हुआ हैं जिसमें चार मंजिला इमारत गिर गई हैं। जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के दबने की खबर सामने आ रही हैं।

आप विधायक ने लिया जायजा

बताते चले के दिल्ली के बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में एक चार मंजिला इमारत गिर गई, वहीं हादसे का जायजा लेने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा पहुंचे थे उन्होंने हादसे को लेकर बताया कि मलवे में दबे चार बच्चों को निकाल लिया गया वहीं कुछ लोगों को हल्की चोट लगी हैं। वहीं बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर फायर और NDRF की टीम भी पहुंच चुकी हैं और मालवा हटाने के काम में लग गई हैं। वहीं चार मंजिला इमारत गिरने को लेकर 8-10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। बताते चले कि बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन थी।

इमारत गिरने से मचा हड़कंप

बता दें कि बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ताश की पत्ते की तरह भरभराकर गिर गई। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के करीब 10 से 15 लोग मौजूद थे। वहीं बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अलावा दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, नगर निगम समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचा।

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

वहीं सोमवार की शाम छह बजकर 56 मिनट पर बिल्डिंग पूरी तरह से गिरने को लेकर हुए हादसे को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- “ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें, स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।”

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बिल्डिंग का मलबा देखा जा सकता है। राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद है। घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। वीडियो में एक शख्स को बोलते सुना जा सकता है कि 25 से 30 लोग इसमें दबे होने की आशंका है।

विशेष मशीनें भी मंगवाई गईं

वहीं हादसे में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गईं, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। फिलहाल इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है।

इसके साथ ही बचाव दल रेस्क्यू में निकाले लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई हैं। जहां उनका उपचार जारी हैं। फिलहाल अभी कई और लोगों के मलबे में फंसे होने की बात की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *