VIP दर्शन और प्रसाद के नाम पर लूट रहे लुटेरे, दर्शन के लिए आई खुशखबरी
वहीं दुसरी तरफ सभी राम भक्त जो VIP आंमत्रित लोग है वो सभी अयोध्या पहुंच भी रहे है जिसको लेकर अयोध्या में भी जमकर तैयारियां हो चुकी है। ऐसे में राम भक्तों को लूटने के लिए कई SCAM भी सोशल मीडिया में चल रहे है। जिस से आप सभी राम भक्तों को सावधान करने के लिए यह आर्टिकल लिखा गया जानें कैसे हो रहा सभी राम भक्तों के साथ SCAM…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने दी विशेष जानकारी

क्यूआर कोड से लूटेरे ले रहे दान
VIP आमंत्रण के लिए लूटेरे कर रहे वॉट्सऐप
राम मंदिर के नाम पर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह लूटेरे लोगों को वॉट्सऐप पर अंजान मोबाइल नंबर से मैसेज करते है, उस मैसेज में अयोध्या के राम मंदिर के VIP दर्शन कराने, प्रसाद देने की बात करते है। इन ठगो ने वीआईपी दर्शन कराने के लिए कई और भी तरह से ऑनलाइन मैसेज करके ठगी करने के रास्ते निकाले है। ठग vip दर्शन कराने के साथ राम मंदिर का प्रसाद फ्री में देने की भी बात करते है। जिसको लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया है।
KVIC ने किया खुलासा
वहीं केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी बताया – “वेबसाइट की सत्यता की जांच कराई गई है, जिसमें पता चला कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि यह खादी के नाम का इस्तेमाल कर रही है, जबकि उसका केवीआईसी से कोई संबंध नहीं है और वह ऐसा नहीं कर सकती है”।
VHU ने की सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील
उन्होंने 31 दिसंबर, 2023 को X पर एक पोस्ट किया और वॉट्सऐप पर मंदिर के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की तस्वीरें भी शेयर कीं। जिसमें उन्होंने लिखा-, ‘सावधान..!! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्रवाई करनी चहिए। श्रीराम तीर्थ ने चंदा इकट्ठा करने के लिए किसी को ऑथॉराइज नहीं किया है।’

इस गलती को ना खुद करें ना होने दें
- अगर आपको भी ऐसा कोई scam का मैसेज आता है तो दिए गए मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक करने की गलती नहीं करे।
- किसी भी मैसेज को आगे किसी अन्य को फॉरवर्ड नहीं करना है।
- अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर आए scam के ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें।
- रिपोर्ट करने के लिए आपको चैटबॉक्स में ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करना है, फिर More ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको रिपोर्ट ऑप्शन नजर आ जाएगा।
हेलीकॉप्टर से होंगे भगवान के राम के दर्शन