नोएडा में न्यूयॉर्क जैसा टाइम्स स्क्वायर, जल्द शुरू होगी तैयारी
Noida News: यूपी के नोएडा जिले में अब सेक्टर 18 में न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाया जाएगा। जहां पर लाइव मैच का प्रसारण किया जाएगा इतना ही नहीं टाइम्स स्क्वायर में टावरों पर लाइटों के बीच विज्ञापन लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह की स्क्रीन लगाई जाएंगी, इसके साथ ही यहां वाहन पार्किंग एरिया में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

न्यूयॉर्क बन जाएगा नोएडा
यूपी के नोएडा जिले में अब न्यूयॉर्क का पूरा मजा देखने को मिलेगा, यह नजारा नोएडा सेक्टर 18 में यूयॉर्क की तर्ज टाइम्स स्क्वायर बनने जा रहे हैं। जिसके बाद यूपी की चकाचौंध और बढ़ जाएगी क्योंकि यहां बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिसमें लाइव मैच का प्रसारण किया जाएगा। अब प्राधिकरण इसकी नींव रखने जा रहा है माना जा रहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Read More: ब्राह्मणों की नाराजगी पर बौखला उठे अनुराग कश्यप, FIR की उठी मांग
आपको बताते चले कि टाइम्स स्क्वायर बनने के लिए प्राधिकरण इसकी नींव रखने जा रहा है, जिसको बनाने में करीब 9 करोड़ 96 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। इसके साथ यहां वाहन पार्किंग एरिया में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिसके जरिए लाइव मैच का प्रसारण किया जाएगा। टाइम्स स्क्वायर में टावरों पर लाइटों के बीच विज्ञापन लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह की स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसमें बड़ी एलईडी स्क्रीन, पैड़ीस्ट्रेन, लाइव शो, और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र होंगे, निर्माण 1 साल में पूरा होगा। जिसमें लोग पैदल चल सकेंगे, इसके साथ ही यहां पर बच्चों की खेलने के लिए जगह एलईडी युक्त वीडियो वॉल का क्रोमा वॉल बनाया जाएगा।

नोएडा जिले में सैकड़ों नामी कंपनियां
यहां सैकड़ों की संख्या में नामी कंपनियां और उनके मॉल्स हैं। शोरूम, होटल, बैंक, ऑफिस समेत दर्जनों व्यवस्था यहां पर उपलब्ध है। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी और घूमने के लिए आते हैं।
टाइम्स स्क्वायर को बीओटी आधार पर बनाया जाएगा, यानी जिस कंपनी को इनको बनाने का ठेका दिया जाएगा। वह खुद अपने पैसे से इनको तैयार करें प्राधिकरण का कोई पैसा नहीं लगेगा। इसके बदले कंपनी को विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा। वहीं पूरे मामले को लेकर महाप्रबंधक विज्ञापन आर पी सिंह मीडिया से बातचीत में बताया कि नोएडा में बनने वाला टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के रूप में बनाया जाएगा, यह वहां से छोटा होगा। यह 6500 वर्ग फीट में बनाया जाएगा इसको चलाने के लिए 10 साल के लीज पर दिया जाएगा।

ऐसे मे काम शुरू होने पर करीब 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा, कंपनी से मासिक किराया भी वसूला जाएगा। यहां पर 172 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा 100 से अधिक लोग आराम से खड़े हो सकेंगे। टाइम्स स्क्वायर को 6500 वर्ग फीट में बनाया जाएगा इसे चलाने के लिए 10 साल की लीज पर दिया जाएगा।