यूरोप में ब्लैकआउट, कई देशों में बिजली गुल काम हुआ ठप
Europe Blackout: यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी बिजली कटौती की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन देशों की राजधानियों में भी बिजली गुल है, फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं। स्पेन की पावर ग्रिड ऑपरेटर कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा – वह सोमवार (28 अप्रैल) को स्पेन और पुर्तगाल में बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति के बाधित होने के बाद ऊर्जा कंपनियों के साथ मिलकर बिजली को फिर से बहाल के कार्य में जुटी हुई है।
5.⚡️🇪🇸🚨Massive power BLACKOUT in Spain, affecting almost all of Western Europe pic.twitter.com/N4VqIYC9kQ
— Sputnik India (@Sputnik_India) April 28, 2025
अचानक क्यों गुल हुई बिजली
आपको बतादें कि 1.06 करोड़ की आबादी वाले देश पुर्तगाल में बिजली आपूर्ति बाधित होने से राजधानी लिस्बन और आस-पास के इलाकों के साथ-साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से भी प्रभावित हुए। वहीं पुर्तगाली खबरों की मानें तो बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण “यूरोपीय बिजली प्रणाली में कोई समस्या” है। कंपनी ने कहा -नेटवर्क को बहाल करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी। ई-रेडेस ने कहा – फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं। बिजली जाने से मोबाइल नेटवर्क ने भी काम करना बंद कर दिया। वहीं कुछ खबरों में कहा गया कि लिस्बन सबवे चलना बंद हो गया, शहर में ट्रैफिक लाइटों ने भी काम करना बंद कर दिया।

एक स्पैनिश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड मॉनिटरिंग कंपनी ई-रीड्स ने स्पेन में हुए बिजली आपूर्ति बाधित होने को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा – वह पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने कहा- “यह व्यापक रूप से पूरे यूरोप की समस्या है।” स्पेन की रेलवे कंपनी की तरफ से कहा गया है कि सम्पूर्ण राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड कट गया है, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है। स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका की तरफ से कहा गया है कि ब्लैकआउट के कारणों की जानकारी की जा रही है, जल्द ही सेवाएं बहाल करने की दिशा में काम हो रहा है।
➡️ Activados planes de reposición del suministro eléctrico en colaboración con las empresas del sector tras el cero ocurrido en el sistema peninsular.
— Red Eléctrica (@RedElectricaREE) April 28, 2025
➡️ Se están analizando las causas y se están dedicando todos los recursos para solventarlo.
Seguiremos informando.
बिजली कटौती से हो रही समस्या
स्पेन में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे की बिजली कटौती की बात सामने आई है, जिससे मेट्रो स्टेशन और मीडिया संस्थानों के न्यूज़ रूम प्रभावित हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि स्पेन की संसद में भी बिजली कटौती से अंधेरा हो गया। बताया जा रहा है कि हवाई यातायात और मेट्रो सेवाएं ठप हो गईं, ट्रैफिक लाइट्स बंद होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पुर्तगाल की करीब 1.06 करोड़ आबादी भी इस संकट से जूझ रही है। बिजली कंपनियां आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी संसाधन लगा रही हैं, लेकिन व्यापक कटौती का असर दुर्लभ और गंभीर बताया गया है। यह घटना यूरोप में बिजली संकट की गंभीरता को दर्शाती है।
स्पेन में सड़कों तक मचा हाहाकार

स्पैनिश रेडियों स्टेशनों ने कहा कि मैड्रिड के अंडरग्राउंड हिस्से को खाली कराया गया था। कैडर सेर रेडियो स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्पेन की राजधानी मैड्रिड सिटी के सेंटर में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सड़कों तक हाहाकार मचा हुआ है, सड़कों पर ट्रैफिक लाइट्स ने काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में देश की राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया।
वहीं, पुर्तगाल की पुलिस ने इस संबंध में कहा कि बिजली कटौती के कारण पूरे देश की ट्रैफिक लाइट्स पर प्रभाव पड़ा है, इसके अलावा लिस्बन और पोर्टो में मेट्रो की सेवा को भी बंद कर दिया गया और ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है।