देश दुनियाटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

भारतीय रेलवे का नया SwaRail App कर ले लोड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

IRCTC SwaRail App: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का हमेशा ध्यान रखते है इसके लिए आए दिन वो नए-नए योजना के साथ कदम उठाती रहती हैं। इस दौरान अब IRCTC ने SwaRail ऐप के शुरू होने के बाद अब मोबाइल ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। जिसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं एक ही जगह अब रेलवे यात्रियों को उपलब्ध होगी। आइये जानते है कि IRCTC के Super App Swarail की जरूरी जानकारी…

भारतीय रेलवे का नया SwaRail App कर ले लोड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

https://www.irctc.co.in/nget/train-search

SwaRail App के बेहतरीन फायदे

भारतीय रेलवे IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए SwaRail ऐप के शुरू किया है, अब इसके मोबाइल ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। SwaRail ऐप में अब मिलेगी ये सुविधा जैसे कि- टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करने से लेकर सामान परिवहन तक के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं। इसके साथ ही Swarail App अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह Swarail ऐप में आप रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं।

इसके साथ ही PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं, लाइव ट्रेन लोकेशन जान सकते हैं और सफर के दौरान फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप में फेस ID और फिंगरप्रिंट लॉगिन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। जिससे इसका इस्तेमाल और आसान हो जाता है। ‘My Bookings’ सेक्शन में आपकी सभी वर्तमान और पुरानी बुकिंग्स की जानकारी एक ही जगह मिलती है। यदि आप बड़ी शिपमेंट भेजना चाहते हैं तो ऐप के “Menu” सेक्शन में जाकर “Large Shipment Services” टॉगल ऑन करें और फिर Plan Shipment, Track Shipment, Freight Calculator जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं। कुल मिलाकर Swarail ऐप भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक आधुनिक, आसान और ऑल-इन-वन समाधान है, इससे शिकायत प्रबंधन के लिए रेल से मदद ले सकते हैं।

Read More: भारत ने बांग्लादेश से इन सामानों के आयात पर लगाया बंदरगाह प्रतिबंध

IRCTC की कर रहा APP को प्रमोट

भारतीय रेलवे का नया SwaRail App कर ले लोड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने SwaRail ऐप शुरू करने के महीनों बाद अब मोबाइल ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा विकसित इस ऐप को ‘सुपरऐप’ भी कहा जाता है, क्योंकि ये एक यूजर इंटरफेस के तहत IRCTC द्वारा लगभग सभी सेवाएं प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही इसे IRCTC द्वारा सबसे नए ऐप के रूप में प्रमोट किया जा रहा है और यह पुराने IRCTC रेल कनेक्ट ऐप की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड भी है।

क्या है SwaRail?

SwaRail को एक तरह से रेलवे का ‘सुपर ऐप’ कहा जा सकता है। पहले जहां आपको रिजर्वेशन, जनरल टिकट, खाना ऑर्डर करने या शिकायत दर्ज करने के लिए अलग-अलग ऐप्स की ज़रूरत पड़ती थी, अब वो सब कुछ एक ही जगह मिलेगा। यह ऐप Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा तैयार किया गया है और फिलहाल इसका बीटा वर्जन Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। यूजर्स अपने मौजूदा IRCTC अकाउंट से इस पर लॉगिन कर सकते हैं।

क्या IRCTC ऐप बंद हो जाएगा?

भारतीय रेलवे का नया SwaRail App कर ले लोड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या IRCTC ऐप बंद हो जाएगा? तो बतादें नहीं… IRCTC ऐप अभी भी रहेगा, लेकिन SwaRail के आने से उसका लोड जरूर कम होगा। त्योहारों और शादी के सीजन में IRCTC ऐप अक्सर स्लो हो जाता था, खासकर तत्काल बुकिंग के दौरान SwaRail इस प्रेशर को कम करने में मदद करेगा। SwaRail यूजर्स के लिए एक ज्यादा स्मार्ट और आसान रास्ता बन जाएगा।

SwaRail APP के फीचर्स खास

SwaRail में बायोमेट्रिक लॉगिन, वॉलेट सपोर्ट, और स्मार्ट इंटरफेस जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। इससे यूजर्स को तेज, सुरक्षित और आसान एक्सपीरियंस मिलेगा और सबसे जरूरी अगर किसी ने आपकी सीट हथिया ली या टॉयलेट की हालत खराब है, तो अब झगड़े की ज़रूरत नहीं। Rail Madad के जरिए शिकायत करें और तुरंत कार्रवाई की उम्मीद रखें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *