देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

FASTag Profit: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया ‘FASTag’ का वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

FASTag Annual Pass: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ‘FASTag‘ का वार्षिक पास लॉन्च कर दिया है जो 15 अगस्त से लागू होगा। आपको जान कर खुशी होगी यह ‘FASTag‘ का वार्षिक पास मात्र 3000 रुपये में बनेगा।

More Information:- https://nhai.gov.in/#

FASTag ProFit: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया 'FASTag' का वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

नितिन गडकरी का बड़ा एलान

आपको बतादें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाईवे पर सफर को आसान और टोल विवादों से मुक्त बनाने के लिए एक नया फास्टैग-आधारित वार्षिक पास लॉन्च करने का एलान किया है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘FASTag‘ 3000 रुपये का वार्षिक पास लॉन्च किया है जो कि 15 अगस्त से लागू हो जाएगा। यह पास निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए रहेगा।

Read More: जम्मू-कश्मीर में सभी अमरनाथ यात्रा मार्ग ‘No Flying Zone’ घोषित, जानें क्यों

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा – ‘हम 3,000 रुपये की कीमत वाला FASTag-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यह एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

जानें घोषणा में क्या मिली जानकारी

बताते चले कि एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।

जानें कब तक रहेगा FASTag पास वैध?

यह पास या तो 200 ट्रिप्स तक वैध रहेगा या फिर एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक, जो भी पहले पूरा हो जाए। खासतौर पर यह उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो टोल प्लाजा के आसपास, यानी 60 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं और रोजाना अप-डाउन करते हैं।

FASTag पास कैसे पाएं?

जानकारी के लिए बतादें कि वार्षिक FASTag पास पाने के लिए’राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एक्टिवेशन और रिन्युअल के लिए एक अलग लिंक लॉन्च से पहले जारी किया जाएगा।

FASTag ProFit: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया 'FASTag' का वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

जानें किसको होगा ज्यादा फायदा

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लॉन्च ‘FASTag’ का वार्षिक पास का मकसद लोगों को बार-बार टोल देने की परेशानी से राहत मिले।
  • एक बार 3,000 रुपये देकर पूरे साल के लिए सफर आसान हो जाएगा।
  • इसका फायदा छोटे दूरी के यात्रियों को सबसे ज्यादा मिलेगा।
  • अब हर बार कटने वाले टोल की चिंता नहीं रहेगी।
  • ‘FASTag’ के वार्षिक पास सुविधा से टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में कम होगी।
  • बार-बार टोल कटने से जुड़ी जनता की शिकायतें भी कम होंगी।
  • सरकार कि यह सुविधा न सिर्फ सफर को तेज बनाएगी। बल्कि हाईवे नेटवर्क पर निजी गाड़ियों की आवाजाही को भी ज्यादा आसान और विवाद मुक्त बनाएगी।
  • यह डिजिटल हाईवे सेवाओं की ओर एक और कदम रहेगा।
  • भारत के नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक डिजिटल और मॉडर्न बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
  • इससे टोल सिस्टम ज्यादा पारदर्शी और कुशल बनेगा।

https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/product-overview

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *