ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में गुरु की दृष्टि से होगी अमृत वर्षा

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि के लिए आज ज्योतिष ज्ञान का विषय है ज्योतिष ज्ञान में गुरु की दृष्टि से अमृत की वर्षा केंद्र वर्ती गुरु स्वगृही मित्र गृही उच्च का होकर जब चंद्रमा आदि शुभ ग्रहों पर शुभ दृष्टि डालता हैं तो अमृत बरसता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में गुरु की दृष्टि से होगी अमृत वर्षा

Read More: BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

जैसे कर्क लग्न में लग्नेश चंद्रमा भाग्येश गुरु स्वगृही होकर पंचम दृष्ट से चंद्रमा को देख रहा है वही गुरु पंचमेश मित्र मंगल को नवी दृष्ट से अमृत की वर्षा कर रहा है।

गुरु की दृष्टि

लग्नेश पंचमेश भाग्येश मिलकर एक दूसरे पर दृष्ट से अमृत वर्षा से जातक परिवार सहित राज योग से जीवन जीता उसको आम लोग भाग्यशाली कहते है। फलदीपिका के अनुसार ऋषि परासर ने अपने दृष्ट से अमृत बरसता हुआ योग कहते है।

इसी तरह जब शनि तुला का होकर गुरु के घर पर दृष्ट डालता हैं तो गुरु शनि का योग जातक को वैज्ञानिक बनाता है जन्म स्थान से दूर जाकर फॉरेन में वृद्धि करता है। शनि ग्रह को न्यायकारी कठोर निर्णय लेने वाला जज मेट करने वाले ग्रह माना जाता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में गुरु की दृष्टि से होगी अमृत वर्षा

जब मकर राशि में राहु की युति हो राज योग बनाता है जितने उच्च पद पर राज नेता हो टेक्निकल इंजीनियर पुल आदि का रिस्की काम करने वाले या ठेकेदार सब राहु शनि से प्रभावित देखे गए हैं।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से जानें विचारों के शक्ति की क्रांति

NOTE:-

यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

https://en.wikipedia.org/wiki/Jyotish_(caste)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *