देश दुनियाबिजनेस/नॉलेजविदेश

अमेरिका वीजा पर लागू हुआ नया नियम, सोशल मीडिया से हटाएं Privacy

U.S. Embassy India: अमेरिका वीजा आवेदन करने वाले भारतीय आवेदकों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है जिससे वीजा अप्लाई करने से पहले जरूर जान ले… आपको बतादे कि U.S. Embassy India ने सोशल मीडिया X के जरिए यह जरूरी जानकारी शेयर की हैं…

अमेरिका वीजा पर लागू हुआ नया नियम, सोशल मीडिया से हटाएं Privacy

Privacy setting को हटाएं

आपको बताते चले कि U.S. Embassy India (भारत में अमेरिकी दूतावास ) ने अमेरिका वीजा आवेदन करने वाले भारतीय को जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से, एफ, एम या जे गैर-आप्रवासी वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया खातों की गोपनीयता सेटिंग यानी कि (Privacy setting) को सार्वजनिक कर दें, ताकि अमेरिकी कानून के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में उनकी पहचान और स्वीकार्यता स्थापित करने के लिए आवश्यक जांच की जा सके।

Read More: अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी, भारत में महिलाएं न करें अकेले यात्रा, भारत ने दी चेतावनी

आपको बतादें कि अमेरिका ने वीजा नियम सख्त किया जिसके तहत अब सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा। जिससे पहचान की गहराई से जांच होगी। यह फैसला सुरक्षा जांच को मजबूत करने के लिए लिया गया है। नियम तुरंत लागू हुआ है और इसका मकसद खतरनाक तत्वों को अमेरिका में प्रवेश से रोकना है।

जानें क्यों लागू हुआ नया नियम

अमेरिका वीजा पर लागू हुआ नया नियम, सोशल मीडिया से हटाएं Privacy

मामले को लेकर पूरी जानकारी देते हुए U.S. Embassy India (भारत में अमेरिकी दूतावास ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा – हर वीजा आवेदन एक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय होता है। अमेरिका 2019 से ही वीजा आवेदन फॉर्म में सोशल मीडिया के यूजर नेम मांग रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करने को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि आवेदकों की पूरी जांच की जा सके। इसके साथ ही अमेरिका का कहना है कि वे सभी उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल करते हैं ताकि ऐसे लोग अमेरिका न आ सकें जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं।

Read More: ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए 517 भारतीय, नेपाली-श्रीलंका नागरिकों को निकालेगा भारत

अधिकारियों ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन ने पिछले महीने अमेरिका में अध्ययन करने की इच्छा रखने वाले विदेशी छात्रों के लिए नए वीज़ा साक्षात्कारों के आयोजन को अस्थायी रूप से रोक दिया था, साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों की जांच का विस्तार करने की तैयारी भी की थी।

https://www.amarujala.com/world/america-visa-rules-now-social-media-accounts-will-have-to-be-made-public-news-in-hindi-2025-06-23

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *