उत्तर प्रदेश

सपा अध्यक्ष का बड़ा दावा- भाजपा किसी की सगे नहीं, सीएम योगी नहीं है बीजेपी के सदस्य

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान भी जारी किया कि हमारे मुख्यमंत्री तो बस चुनाव के लिए है वो बीजेपी के सदस्य नहीं है। इसके साथ ही यूपी में बीजेपी के किए गए कामों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Read More: सपा अखिलेश ने किए कई दावे और वादे, बीजेपी पर लगाए आरोप

सपा अध्यक्ष का बड़ा दावा

आपको बतादें कि सपा कार्यालय में आयोजित आज प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को लेकर कई दावे किए साथ ही बीजेपी के किए कार्यो पर सवाल भी खड़े किए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है कि हमारे मुख्यमंत्री तो बस चुनाव के लिए है वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

इसके साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए गोरखपुर में गोरख धंधा चलने का भी दावा किया है और बीजेपी के कार्यो पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा- दिल्ली सरकार के 11 साल और यहां के 9 साल में गोरखपुर में मेट्रो नहीं बनी वो जानते हैं कि गोरखपुर में गोरख धंधा चल रहा हैं। सपा अध्याक्ष ने कहा- मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर के लिए जो घोषणा की थी तो कहा था कि गोरखपुर में मेट्रो बनाएंगे। दिल्ली के 11 साल और इस सरकार के 9 साल पूरे होने जा रहे हैं, ना झांसी में मेट्रो बनी है, ना गोरखपुर में मेट्रो बनी है।”

गोरखपुर में चल रहा गोरख धंधा

सपा चीफ ने सीएम योगी को लेकर कहा कि अगर उन्हें गोरखपुर के लिए कुछ काम करना था तो उन्हें अपनी सबसे पहली घोषणा याद रखनी थी, गोरखपुर में गोरख धंधा चल रहा। अगर गोरखपुर वालों ने अपने राज़ खोल दिए तो वहां विरासत गलियारे की जगह हिरासत गलियारा बनाना पड़ेगा।

Read More: सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला, बोले- जहाँ रहें विश्वसनीय रहें, जानें क्या लगाए आरोप

बीजेपी कर रही जमीन पर कब्जा

प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- पता नहीं बीजेपी को क्या हो गया जहां उन्हें जमीन दिखाई दे रही वहां कब्जा कर ले रहे हैं और ये हर शहर/जिला में हो रहा है, शासन-प्रशासन का साथ लेकर कब्जा करने का काम बीजेपी कर रही है। अभी जैसा माता प्रसाद पांडे बड़ा हो रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए बुलडोजर और बुलडोजर की बगल में बीजेपी कार्यकर्ता और उनका साथ पुलिस प्रशासन था और उनको समर्थन था वहां के सबसे ऊंचे चुने हुए लोग थे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया लखनऊ में कई तालाब कब्जा हो चुके हैं, सेटेलाइट मैप में जो तालाब दिखाई दे रहे थे 2017 तक वो अब नहीं दिखाई दे रहे। इसकी सही जानकारी के लिए इन्हें अमेरिका जाना पड़ेगा।

भाजपा किसी के सगे नहीं

सरकार अपना डर दिखा करके सहमति के पत्र जारी करवा रही है। हमारी मांग है कि डरा कर धमका कर नहीं बल्कि व्यापारियों को बाजार की कीमत के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। अगर व्यापारी लिखकर देंगे तो ऐसे अधिकारियों पर समय आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो लोग आरक्षण, संविधान, भाईचारे के खिलाफ है वह सीधा ना बोलकर सेक्युलर और सोशलिस्ट के खिलाफ बोलते हैं। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा- कोई मुख्यमंत्री इतना अपने गृह जनपद नहीं गया होगा जितना यह मुख्यमंत्री गए हैं।

अयोध्या और प्रयागराज में भाजपा लोकसभा हारी और बनारस में हारते-हारते बची है अब अगला नंबर मथुरा और गोरखपुर का है। भाजपा के लोग किसी के सगे नहीं है।

पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी मांग है बाजार की कीमत के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए गोरखपुर में और जब उनकी खुद की जमीन का मामला था तो अधिकतम संभव मूल्य पर मुआवजा अपनाया गया और दयावान बनने के लिए वाहवाही भी लूटी सच्चाई तो ये है कि कॉरिडोर के नाम पर बहुत बड़ा भाजपाई लूट तंत्र बना हुआ है। इस खेल में कुछ गिने चुने भाजपाई मलाई काट रहे और स्थानीय जनता के साथ ठगी हो रही। अयोध्या, प्रयागराज में बीजेपी लोकसभा हारी अब अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *