बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन शुरू हर घर जाएंगे BLO, पहली बार होगी e-Voting
Bihar Voter List : बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसकी तैयारी में पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टी जूट गई है, ऐसे में विपक्ष की तरफ से भी Election Commission पर कई आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन शुरू हो गया है। इसके साथ ही बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने शहरी निकाय चुनावों के लिए मोबाइल एप से वोटिंग की अनुमति दी है।
Read More: बिहार सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में लगाई 46 एजेंडों पर मुहर, जानें क्या लागू हुई योजना
Special Intensive Revision in Bihar has already started.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 28, 2025
✅ All activities relating to SIR are progressing well as per schedule.
Read more : https://t.co/xFCPwDVE9T pic.twitter.com/4cJYFs7Lim
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन शुरू- चुनाव आयोग
आपको बतादें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग ने कहा – बिहार में सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी के साथ प्रत्येक मतदाता की पात्रता की पुष्टि के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण सफलतापूर्वक शुरु कर दिया गाया है। बताते चले कि चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि 98 हजार से अधिक बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) बिहार विधानसभा चुनावों में काम करेंगे जिनमें 77,895 पहले से ही नियुक्त हैं और नए मतदान केंद्रों के लिए करीब 20,603 और बीएलओ नियुक्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों ने भी 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट-बीएलए नियुक्त कर लिए हैं और अभी उनकी तरफ से और नियुक्ति की जा सकती है।
आज दिनांक 27/06/2025 को भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के निमित्त पूर्णिया, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।@ECISVEEP pic.twitter.com/9qHBBmevFx
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) June 27, 2025
बिहार में होगी e-Voting
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने शहरी निकाय चुनावों के लिए मोबाइल APP से वोटिंग की अनुमति दी है। ये APP बिना वोटिंग सेंटर्स पर जाए घर से ही वोटिंग की अनुमति देता है। आज छह नगर निगम- पटना में तीन, रोहतास और पूर्वी चंपारण में दो-दो नगर निगम चुनावों के दौरान e-Voting हो रही है। बिहार चुनाव के लिए शुरू की गई ये सुविधा खासकर उन लोगों के लिए है, जो वोटिंग सेंटर्स जाने में असमर्थ हैं। यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
मधुबनी जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री आंनद शर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सभी मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ग्रामीण इलाकों में आमजनों तक इस अभियान को पहुंचाने की कवायद शुरु की है। @ECISVEEP pic.twitter.com/2EpijjhuVf
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) June 28, 2025
हर घर जाएंगे बीएलओ
Read More: आपातकाल वास्तव में कांग्रेस का ‘अन्यायकाल’ था, 25 जून को मनाया जाएगा #संविधानहत्यादिवस
बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सूबे में शनिवार से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरु कर दिया है। बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) हर घर तक पहुंचकर लोगों को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं। शनिवार को भोजपुर, जमुई, कटिहार, रोहतास में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं और लोगों की सहायता भी फॉर्म भरने में कर रहे हैं।
#ElectoralRoll #specialintensiverevision #training #Garkha #saran @CEOBihar @IPRDBihar
— DISTRICT ADMlNISTRATION SARAN (@Saran_dm) June 28, 2025
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गरखा के सभी BLO को प्रशिक्षण देते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा pic.twitter.com/32W4hPoSdN
बिहार में मौजूदा 7,89,69,844 मतदाताओं के लिए नये गणना फॉर्म की छपाई और घर-घर जाकर वितरण का काम राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो चुका है। नये गणना फॉर्म को ऑनलाइन भरना पहले ही सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। मौजूदा 7,89,69,844 मतदाताओं में से, 4.96 करोड़ मतदाता, जिनके नाम 01.01.2003 को मतदाता सूची के अंतिम गहन पुनरीक्षण में पहले से ही हैं, उन्हें बस सत्यापन करना है, गणना प्रपत्र भरना है और उसे जमा करना है।
विशेष गहन पुनरीक्षण2025-पश्चिमीचंपारण में आयोजित बीएलए कार्यशाला में 475 बूथ लेवल एजेंटों ने लिया भाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पहल पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण में मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया pic.twitter.com/xOwshXCdvE
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) June 28, 2025
आयोग ने बताया कि सभी संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ को पूर्णकालिक रूप से नियुक्त कर रहे हैं। बिहार के 5,74,07,022 पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी एसएमएस भेजे जा रहे हैं। पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अच्छी तह से आगे बढ़ रही हैं।
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना ✅
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 28, 2025
Special Intensive Revision (#SIR) के तहत औरंगाबाद जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बनाया जा रहा है। #IAmAProudVoter#ECI #Bihar_SIR #विशेष_गहन_पुनरीक्षण pic.twitter.com/3oVb5eeMf3
विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट की निष्पक्षता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए देश के छह राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की है। इसकी शुरुआत बिहार से की जा रही है, आयोग का मुख्य उद्देश्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में शामिल हुए अवैध विदेशी प्रवासियों को बाहर करना है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब कई राज्यों में बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बिहार में पिछली बार विशेष गगन पुनरीक्षण 2003 में किया गया था।
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना ✅
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 28, 2025
Special Intensive Revision (#SIR) के दौरान दरभंगा, बिहार में मतदाता अपना एन्युमरेशन फॉर्म #BLO से प्राप्त करते हुए #IAmAProudVoter#ECI #Bihar_SIR #विशेष_गहन_पुनरीक्षण pic.twitter.com/F7G5KVftOY
सभी राजनीतिक दलों ने अब तक 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (BLA) नियुक्त किए हैं। 243 विधानसभा क्षेत्रों में 7.89 करोड़ से अधिक मतदाता विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत आ रहे हैं। संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र भारतीय नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र हैं।