देश दुनिया

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

CharDham Yatra: चार धाम की यात्रा के बीच उत्तराखंड में मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है, इसके साथ ही अगले 24 घंटे के लिए रोक लगा दिया गया हैं। बताते चले कि भारी बारिश के चलते प्रशासन सतर्कता बरत रहा है जिस कारण यह फैसला जारी किया गया हैं।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुण्डली में सूर्य और केतु की युति

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

आपको बतादें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है यह अलर्ट भारी बारिश के चलते जारी किया गया हैं। बताते चले कि प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और चारधाम मार्ग पर भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में भारिश बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

बताते चले कि खबरों से मिली जानकारी की मानें तो चार धाम मार्ग पर भी जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की घटानाएं भी बढ़ी हैं. ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने और ध्यान से यात्रा करने की अपील की जा रही है। जिसके चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के रोक दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बताते चले कि बिगड़ते मौसम और चारधाम की यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह रेड अलर्ट 1 जुलाई तक के लिए जारी है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी होने के बाद चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए रोक दी गई है।

खबरों की मानें तो उत्तराखंड के कई जिलों में 29 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने खासतौर पर 29 जून और एक जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पहले ही बारिश के चलते काफी भूस्खलन हुआ है। इसके कारण कई लोगों की जान भी चली गई। कुछ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए एहतियातन चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों पर खतरा बढ़ गया है।

प्रशासन ने इन इलाके में जारी की चेतावनी

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर भूस्खलन और सड़क जाम की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके चलते प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, प्रशासन ने नदियों और जलाशयों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

डिवीजन कमिश्नर ने क्या बताया?

गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया, “भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए चार धाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।” मौसम सामान्य होने पर यात्रा दोबारा शुरू होने के आसार हैं। हालांकि, आने वाले तीन दिनों के लिए यहां मौसम खराब रह सकता है।

यात्रियों के लिए जारी सलाह

उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें। साथ ही, यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है, प्रशासन ने सभी जगह NDRF व SDRF की टीमें तैनात की हैं। यात्रा रोकने के पीछे यही उद्देश्य है कि यात्रियों को बड़े नुकसान से बचाया जा सके। जून के तीसरे सप्ताह से लगातार मौसम बिगड़ रहा है और जिस प्रकार मौसम के तेवर बने हुए हैं लग रहा अभी जल्द यात्रा शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

बताते चले कि बादल फटने के बाद से सिलाई बैंड के अलावा यमुनोत्री राजमार्ग दो से तीन अन्य जगहों पर भी बंद है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम खोलने के प्रयास में जुटी है। वहीं, ओजरी के पास सड़क संपर्क टूट गया है। जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है, जबकि स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *