देश दुनियाटेक्नोलॉजी/ एजुकेशनविदेश

Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्‍टारलिंक की किट

Satellite Internet: भारत सरकार की स्पेस रेगुलेटरी संस्था INSPACe ने एलन मस्क की कंपनी Starlink को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है। आपको जानकर खुशी होगी कि भारत में अब बहुत जल्द ही Starlink इंटरनेट शुरू होगा। जिसके लॉन्च होने की जानकारी INSPACe ने दी हैं।

Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्‍टारलिंक की किट

Starlink Internet हुआ भारत में लॉन्च

आपको बताते चले कि भारतीय स्पेस कम्युनिकेशन सर्विस रेगुलेटर INSPACe ने एलन मस्क की कंपनी को भारत में सर्विस शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है। जिसके बाद Jio, Airtel और अन्य टेक्नोलॉजी के बाद एलन मस्क की कंपनी को INSPACe की तरफ से सैटेलाइट सर्विस शुरू करने का लाइसेंस मिला है।

https://www.starlink.com– स्‍टारलिंक फ्री किट का ऑफर

एलन मस्क 2022 से ही भारत में अपनी Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में थे। हालांकि, अभी Starlink अपनी कमर्शियल सर्विस भारत में लॉन्च नहीं करेगा। कंपनी को इसके लिए स्पेक्ट्रम अलोकेशन का इंतजार करना होगा। बताते चले कि यह लाइसेंस 5 साल के लिए वैध रहेगा।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से सीखे मन की शक्ति से विचार क्रांति

जल्द ही शुरू होगी हाई-स्पीड इंटरनेट

भारत में अब जल्द ही एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink लॉन्च होने वाला है। देश की अंतरिक्ष क्षेत्र की निगरानी और प्रमोशन करने वाली संस्था INSPACe ने Starlink Satellite Communications को भारत में Starlink Gen1 Constellation के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

INSPACe की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह अधिकृत लाइसेंस पांच साल के लिए वैध रहेगा। इसका मतलब यह है कि आने वाले वर्षों में भारत के दूर दराज इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि Starlink पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार में अपनी सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा था। कंपनी 2022 से भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही थी, लेकिन रेगुलेटरी क्लियरेंस का इंतजार कर रही थी।

एलन मस्क ने दी जानकारी

Starlink, एलन मस्क की कंपनी SpaceX का एक प्रोजेक्ट है, जो दुनिया भर में सैटेलाइट के माध्यम से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। अब भारत में इसे आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद यह ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का बड़ा जरिया बन सकता है।

साथ ही एलन मस्क ने पूछा कि “यदि आपको विश्वभर में असीमित डेटा के लिए केवल 10 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना पड़े और मुफ्त एक्स प्रीमियम मिले, तो क्या आप अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता को स्टारलिंक में बदल देंगे?” Yes or No?

Read More: दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने किया रद्द, जानें वजह

स्‍टारलिंक फ्री किट का ऑफर कहां मिलेगा

स्‍टारलिंक की वेबसाइट के अनुसार, फ्री किट का ऑफर अमेरिका की चुनिंदा लोकेशंस पर दिया जा रहा है। करीब 349 डॉलर यानी 29 हजार रुपये की किट को बिना कोई पैसा दिए लिया जा सकता है। हालांकि फ्री क‍िट स‍िर्फ उन्‍हीं ग्राहकों को दी जाती है जो 12 महीनों का प्‍लान खरीदते हैं। स्‍टारलिंक का लाइट प्‍लान लेने वाले यूजर्स भी अगर 12 महीनों तक सर्विस इस्‍तेमाल करने की गारंटी देते हैं तो उन्‍हें फ्री किट दी जाती है।

Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्‍टारलिंक की किट

स्‍टारलिंक की सेवाएं दुनियाभर में मौजूद हैं। भारत में भी कंपनी को फाइनल अप्रूवल म‍िल गया है। अमेरिका में स्‍टारल‍िंक यूजर्स को कई ऑफर्स द‍िए जाते हैं। ऐसे ही एक ऑफर के तहत 22 जलाई तक फ्री स्‍टारल‍िंक क‍िट ली जा सकती है। लेक‍िन खबर पर आगे बढ़ने से पहले ही आपको बता देना चाहते हैं कि यह ऑफर भारतीयों के लिए नहीं है।

जानें स्‍टारलिंक भारत में कब तक आएगा

बुधवार को स्‍टारलिंक को सरकार से फाइनल अप्रूवल मिल गया है। रिपोर्टों के अनुसार, अब कंपनी अपने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर काम शुरू करेगी। शुरुआत में जो ट्रायल किए जाएंगे उसमें सिक्‍योरिटी एजेंसियां कंपनी के नेटवर्क और सिग्‍नलों को परखेंगी। कहा जाता है कि उसके बाद ही कमर्शल सर्विस शुरू हो पाएगी। इसमें कुछ महीनों का टाइम लग सकता है। स्‍टारलिंक ने अपनी सर्विस के रोलआउट के लिए जियो और एयरटेल से पहले से पार्टनरशिप की हुई है। स्‍टारलिंक के अलावा भारत में एयरटेल के समर्थन वाली वनवेब और जियो को भी सर्विस शुरू करने के लिए लाइसेंस मिला है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *