रोजगार मेले में पीएम ने बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र, बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती
Rozgar Mela: देशभर के 47 शहरों में शनिवार यानी आज युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को अहम करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित साथ ही देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे।
आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं।
— BJP (@BJP4India) July 12, 2025
एक demography, दूसरी democracy। यानि सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र।
युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है।
हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि… pic.twitter.com/2jjPJphGmx
51,000 युवाओं को मिला रोजगार
आपको बतादें कि देशभर के 47 शहरों में आज यानी की शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती…
The Rozgar Mela reflects our Government’s commitment to empowering the Yuva Shakti and making them catalysts in building a Viksit Bharat. https://t.co/2k3WDTVnJc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2025
वहीं सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- “रोजगार मेला युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में उत्प्रेरक बनाने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा- उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र है.. ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’।
Read More: ईरान vs अमेरिका: ईरान में ट्रंप के लिए फतवा जारी, ट्रंप प्रशासन ने किया अगाह “ईरान मत जाओ”
रोजगार मेले किनकी हो रही नियुक्ति
आपको बताते चले कि रोजगार मेला में कई विभागों में नियुक्ति हो रही हैं। जिसका उद्देश्य देश के विकास की रफ्तार को तेज करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सच्चे सिपाही बनेंगे। कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ उद्योगों के विकास में योगदान देंगे।

इसके साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रालयों में भी भर्तियां हो रहीं हैं। पीएम मोदी ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा- रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Read More: Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्टारलिंक की किट
केवल काबिलियत पर हो रही भर्ती
देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आपके विभाग अलग हो सकते हैं, लेकिन आप सब एक ही शरीर के अंग हैं, और वह है- देश की सेवा।
आज 51 हज़ार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
— PMO India (@PMOIndia) July 12, 2025
ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है।
अब ये नौजवान…राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं: PM @narendramodi
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि रोजगार मेले के अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है, केवल काबिलियत के आधार पर।