देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

रोजगार मेले में पीएम ने बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र, बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती

Rozgar Mela: देशभर के 47 शहरों में शनिवार यानी आज युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को अहम करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित साथ ही देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे।

51,000 युवाओं को मिला रोजगार

आपको बतादें कि देशभर के 47 शहरों में आज यानी की शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती…

वहीं सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- “रोजगार मेला युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में उत्प्रेरक बनाने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा- उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र है.. ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’।

Read More: ईरान vs अमेरिका: ईरान में ट्रंप के लिए फतवा जारी, ट्रंप प्रशासन ने किया अगाह “ईरान मत जाओ”

रोजगार मेले किनकी हो रही नियुक्ति

आपको बताते चले कि रोजगार मेला में कई विभागों में नियुक्ति हो रही हैं। जिसका उद्देश्य देश के विकास की रफ्तार को तेज करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सच्चे सिपाही बनेंगे। कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ उद्योगों के विकास में योगदान देंगे।

रोजगार मेले में पीएम ने बांटे 51,000 नियुक्ति पत्र, बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती

इसके साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रालयों में भी भर्तियां हो रहीं हैं। पीएम मोदी ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा- रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Read More: Starlink Internet भारत में हुआ लॉन्च, Free मिल रही स्‍टारलिंक की किट

केवल काबिलियत पर हो रही भर्ती

देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आपके विभाग अलग हो सकते हैं, लेकिन आप सब एक ही शरीर के अंग हैं, और वह है- देश की सेवा।

बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि रोजगार मेले के अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है, केवल काबिलियत के आधार पर।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *