मानसून सत्र के पहले दिन मचा हंगामा, विपक्ष ने लगाए “नहीं बोलने देने” का आरोप
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया हैं, वही पहले दिन ही संसद में जमकर हंगामा हुआ। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सवाल भी उठाया साथ ही यह भी दावा किया कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता हैं। इसके साथ ही संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा करते हुए फिर से नारेबाजी शुरू कर दी है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसद ‘जवाब दो-जवाब दो’ के नारे लगाने लगे थे।
Read More: संसद का मानसून सत्र कल से शुरू, उठेंगे ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दे
पाँचवां सत्र (मानसून सत्र) प्रारंभ- ओम बिरला
18वीं लोक सभा का पाँचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
— Om Birla (@ombirlakota) July 21, 2025
मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय… pic.twitter.com/7F8vEfV7YK
आपको बताते चले कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही ओम बिरला ने कहा- “18वीं लोक सभा का पाँचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
May the Monsoon Session of Parliament be productive and filled with enriching discussions that strengthen our democracy. https://t.co/Sj33JPUyHr
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2025
मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि वे सदन के सुचारु संचालन, रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें। आशा है कि लोकतंत्र की गरिमा, संसद की प्रतिष्ठा और जनहित की प्राथमिकता जैसे मूल्यों को समर्पित यह मानसून सत्र सार्थक और सफल होगा तथा हम सब मिलकर लोकतांत्रिक चेतना, विविधता में एकता और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में सार्थक योगदान देंगे।
सदन में मुझे बोलने नहीं देते- राहुल गांधी
सदन में सरकार के लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष कुछ बोलना चाहता है तो उन्हें इजाजत नहीं है।
— Congress (@INCIndia) July 21, 2025
मैं नेता विपक्ष हूं, सदन में बोलना मेरा हक है, लेकिन मुझे भी बोलने नहीं देते हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/IdDJFdmCwW
इधर संसद सत्र के पहले ही दिन जोरदार हंगामा तो हुआ साथ ही विपक्ष नेता राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए और आरोप लगाते हुए कहा- “सदन में सरकार के लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष कुछ बोलना चाहता है तो उन्हें इजाजत नहीं है। मैं नेता विपक्ष हूं, सदन में बोलना मेरा हक है, लेकिन मुझे भी बोलने नहीं देते हैं।”
अगर सरकार हर विषय पर बात करने को तैयार है तो चर्चा करे, लेकिन ये लोग नेता विपक्ष को बोलने नहीं देते।
— Congress (@INCIndia) July 21, 2025
: कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी pic.twitter.com/7gRG2LRwRT
साथ ही प्रियंका गांधी ने भी केंद्र पर अटैक करते हुए कहा- “अगर सरकार हर विषय पर बात करने को तैयार है तो चर्चा करे, लेकिन ये लोग नेता विपक्ष को बोलने नहीं देते।” अगर हर चीज के लिए तैयार हैं तो नेता प्रतिपक्ष का मुंह क्यों बंद कर रहे।
Read More: भारत में इतिहास रचने वाली प्रथम महिला Achievers List
खड़गे ने उठाया संसद में पहलगाम का मुद्दा
विपक्ष नेता खड़गे ने सरकार से पूछे पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल- मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है। पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया है। हमने देश में एकता रखने के लिए और सेना को मजबूती देने के लिए सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था। ऐसे में हम सरकार से जानना चाहते हैं कि पूरी स्थिति क्या है?
मैंने पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 21, 2025
पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने… pic.twitter.com/L7V1ztXl6L
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर Chief of Defence Staff (CDS) , उप सेना प्रमुख और हमारे एक वरिष्ठ Defence Attache ने कुछ खुलासे किए हैं। इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर भी सरकार अपना रुख स्पष्ट करे, क्योंकि उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि 24 बार दावा किया है कि मैंने Ceasefire करवाया। ये देश के लिए अपमानजनक बात है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार कहा- 'मैंने सीजफायर कराया'
— Congress (@INCIndia) July 21, 2025
ये देश के लिए अपमानजनक बात है। सरकार ने देश के सम्मान के साथ समझौता क्यों किया? pic.twitter.com/pppVCEJDWi
दो महीने पहले भी हमने विशेष सत्र की माँग की थी। अब जब हम मिल रहे हैं तो हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, Operation Sindoor, हमारी सुरक्षा चूकों और Foreign Policy पर दो दिन की बहस होनी चाहिए ।
मोदी सरकार जवाब दे-
— Congress (@INCIndia) July 21, 2025
पहलगाम हमले के आतंकी कहां हैं और कब मारे जाएंगे? pic.twitter.com/WaBkYcKgkC
देश के लिए अपमानजनक बात- खड़गे
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- “अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार कहा- ‘मैंने सीजफायर कराया’ ये देश के लिए अपमानजनक बात है। सरकार ने देश के सम्मान के साथ समझौता क्यों किया?” मोदी सरकार जवाब दे-पहलगाम हमले के आतंकी कहां हैं और कब मारे जाएंगे?
