आज का राशिफल (22-07-2025): आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें मान-सम्मान बढ़ेगा
आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 22-07-2025 के राशिफल की बारे में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशि फल में मिलेगी।
Read More: मानसून सत्र के पहले दिन मचा हंगामा, विपक्ष ने लगाए “नहीं बोलने देने” का आरोप
आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशि फल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि आज दिनांक 22 जुलाई 2025, संवत – 2082, शाली वाहन – 1947, सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – ग्रीष्म, सूर्योदय काशी का 5 बजकर 18 मिनट पर, मास- श्रावण, पक्ष – कृष्ण, तिथि – द्वादशी सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक, दिन – मंगलवार, नक्षत्र – मृगेशिरा नक्षत्र शाम 7 बजकर 25 मिनट तक, वृष राशि में चंद्रमा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल…
Read More: संसद का मानसून सत्र कल से शुरू, उठेंगे ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दे
मेष राशि
आज के राशिफल में मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन विचारों में उत्तेजना से बचे। जातक हनुमान साठिका या किष्किंधा कांड का पाठ करें, कुत्ते को ब्रेड दे।
वृष राशि
आज के राशिफल में वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पत्नी या महिला सहयोगी से सफलता मिलेगी। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, गाय को गुड रोटी हल्दी लगाकर दे।
मिथुन राशि
आज के राशिफल में मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पिता धर्म गुरु से मार्गदर्शन लेकर काम करें। जातक आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, लाल पुष्प जल में डालकर सूर्य को अर्घ्य दे।
कर्क राशि
आज के राशिफल में कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में गिरावट होगी। जातक जीवित मछली को जल में प्रवाहित करें, रुका हुआ काम बनेगा।
सिंह राशि
आज के राशिफल में सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन विचारों में बिखराव का रहेगा। जातक गायत्री मंत्र का जाप करें, लाल पुष्प जल में डालकर सूर्य को अर्घ्य दे।
कन्या राशि
आज के राशिफल में कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में राहु राजनीति कारक ग्रह स्थित से सभी अवरोधक को समाप्त कर विजय हासिल करेगा। जातक जीवित मछली को जल में प्रवाहित करें।
तुला राशि
आज के राशिफल में तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में गिरावट होगी। जातक सावधान रहें सुगंधित इत्र जल से शिव का जलाभिषेक करें।
वृश्चिक राशि
आज के राशिफल में वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पेट संबंधी परेशानी होगी। जातक पीला केशर युक्त खीर बनाकर गुरु मंत्र से हवन करें, पीपल वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाए।
धनु राशि
आज के राशिफल में धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन तीसरे स्थान में राहु भाइयों से सहयोग मिलेगा। जातक के व्यापार में वृद्धि होगी, न्याय संगत काम करें, काले तिल डालकर जल में शिव अर्चना करें।
मकर राशि
आज के राशिफल में मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन विचारों में प्रखरता आएगी। जातक नेतृत्व क्षमता विकसित करें, नौकरी व्यापार में सफलता मिलेगी, सोचा हुआ काम बनेगा, काले तिल डालकर जल में शिव अर्चना करें।
कुंभ राशि
आज के राशिफल में कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक की यात्रा होगी न्याय संगत काम करें, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें, रुका हुआ काम बनेगा।
मीन राशि
आज के राशिफल में मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन पीला केशर युक्त खीर बनाकर गुरु मंत्र से हवन करें। जातक पीपल वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाए, नौकरी में प्रमोशन होगा।