देश दुनियाविदेश

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत, घटना के बाद हॉन्टेड एनाबेल गायब

Haunted Annabelle Doll Mysterious Incident: हॉन्टेड एनाबेल गुड़िया की रहस्यमयी घटना एक बार फिर सामने आई है क्योंकि इस भूतिया गुड़िया को अमेरिका में एक मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। बताते चले कि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा अमेरिकी सेना में भी सेवा दी थी और पिछले 10 वर्षों से वह भूत-प्रेतों की जांच कर रहे थे।

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत, घटना के बाद हॉन्टेड एनाबेल गायब

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा भूतिया टूर में मौत

हॉन्टेड एनाबेल गुड़िया को लेकर एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि अमेरिका में एक मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा एक भूतिया टूर के दौरान ‘एनाबेल’ नाम की डरावनी गुड़िया के साथ थे उस दौरान उनकी रहस्यमयी तरह से मौत हो गई जिसने सभी को चौंका दिया हैं। बताते चले कि यह घटना अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के गेटिसबर्ग इलाके में हुई, जहां ‘डेविल्स ऑन द रन टूर’ के दौरान डैन रिवेरा अचानक बेहोश हो गए, वहां मौजूद लोगों की मानें तो उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की मौत, घटना के बाद हॉन्टेड एनाबेल गायब

यह पूरा मामले को लेकर बताते चले कि इसी महीने की 13 तरीख को डैन रिवेरा पेन्सिलवेनिया के गेटिसबर्ग में पैरानॉर्मल खोजकर्ता डैन रिवैरा अपने होटल के कमरे में असामान्य रूप से मृत पाए गए। वहीं अधिकारियों का कहना है कि रिवेरा की मौत संदिग्ध नहीं थी, और वो अपने होटल के कमरे में अकेले पाए गए थे।

Read More: सात देशों में छाया UPI, डिजिटल भुगतान में भारत विश्व में बना नंबर- 1

भूतों का संसार

बताते चले कि पश्चिमी देशों में भी भूतों का अपना संसार हैं। यहां भी आत्माएं और भूत लोगों के शरीर में प्रवेश करने के किस्से सामने आते रहते हैं। ऐसा यहां के बहुत से लोगों का मानना है जिस लिए इस तरह की भुतहा जगहों पर घूमने और इनकी पड़ताल करने के भी शौकीन होते हैं। तो वहीं कई लोगों को भुतहा गुड़िया पालने का भी शौक होता है। एनाबेल डॉल ऐसी ही एक शापित गुड़िया है। जोकि डैन रिवेरा की असामान्य मौत के बाद से गायब है जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं।

बताते चले कि एनाबेल एक बेहद मशहूर डरावनी गुड़िया है जिसे 1970 में एक नर्सिंग छात्रा को तोहफे में मिला था। तभी से इससे जुड़ी कई अजीब और डरावनी घटनाएं सामने आती रही हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह गुड़िया अपने आप चलती है और नुकसान पहुंचा सकती है। इसका अपने आप जगह बदल जाना, अजीब तरह की आवाज निकलना, जैसी घटनाओं ने शक को बढ़ाया। जांच करवाने पर इसे बहुत बुरी और खतरनाक आत्मा से ग्रसित बताया गया और इसे एक म्यूजियम में रख दिया गया।

Read More: मानसून सत्र के पहले दिन मचा हंगामा, विपक्ष ने लगाए “नहीं बोलने देने” का आरोप

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा

54 साल के रिवेरा ने 13 जुलाई को सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनेज में “डेविल्स ऑन द रन” नाम एक भूतिया टूर की अगुआई की थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, डैन रिवेरा न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइंटिफिक रसर्च (एनईएसपीआर) के अहम सदस्य थे और वे इसी संस्था के दौरे के तहत एनाबेल को अमेरिका में घुमा रहे थे।

इस टूर में ‘शापित’ मानी जाने वाली एनेबेल गुड़िया भी शामिल थी, जो अब कमरे से गायब बताई जा रही है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। डैन रिवेरा सिर्फ एक सामान्य जांचकर्ता नहीं थे, बल्कि वह न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च के सीनियर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर भी थे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या सच में एनाबेल ने अपने मालिक रिवेरा की हत्या की है और गायब हो गई हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *