वीडियो के खिलाफ महिला संगठनों का विरोध, सच्चाई बताते हुए अनिरुद्धाचार्य ने मांगी मांफी
Bhagwatcharya Aniruddhacharya: प्रसिद्ध कथावचक और भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के दिए गए बयान आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं हाल ही में दिए महिलाओं के लिए अभद्र बयान पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य घिर गए है उनके बयान के बाद महिला संगठनों और आम जनता में रोष देखने को मिला हैं। फिलहाल अभद्र बयान के मामले पर अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी हैं।
Read More: RRS और बीजेपी विष है चाटो मत, पीएम मोदी झूठों के सरदार है- मल्लिकार्जुन खरगे
अनिरुद्धाचार्य ने बताई वायरल क्लिप की सच्चाई
आपको बताते चले कि हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कुछ लड़कियों की आयु और उनके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद जमकर विरोध शुरू हुआ हैं। हालांकि, अब कथा वाचक ने सफाई दी है और माफी भी मांगी हैं। अनिरुद्धाचार्य ने यह भी कहा कि ‘आधी-अधूरी’ वीडियो से बहनें भड़कीं हैं। उनका मानना है कि कई महिलाओं ने वायरल क्लिप का सिर्फ एक हिस्सा सुना और उसी के आधार पर नाराज हो गईं।

उन्होंने अपने बयान को पूरी तरह से समझाते हुए कहा – कुछ लड़कियों का लिव-इन रिलेशनशिप में रहना और चार-चार जगह मुंह मारना रिश्तों की गंभीरता को खत्म करता है। इसलिए लड़की हो या लड़का दोनों को पहले तो चरित्रवान होना चाहिए। लेकिन उनका यह बयान पूरी तरह से कुछ लोगों के लिए था, पूरे समाज के लिए नहीं।
अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

बताते चले कि महिलाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर हैं आक्रोशित और अधिवक्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की शुक्रवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट नंबर तीन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष और सचिव ने कहा – भागवताचार्य की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं में ही नहीं बल्कि पूरा महिला समाज आहत और दुखी है। साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि वृंदावन के भागवताचार्य की टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार को कोर्ट में भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पूजा शर्मा, सौम्या शुक्ला, भावना सैंगर, गुंजन यादव, अनीता राघव, सोनी वर्मा, गौरी अग्रवाल, इंदु चौरसिया, आरती भारद्वाज समेत अन्य महिला-पुरुष अधिवक्ता मौजूद रहे।
अनिरुद्धाचार्य ने बताई वीडियो की सच्चाई मांगी मांफी

वहीं वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ते देख अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने साफ कहा कि उनका इरादा किसी भी नारी के अपमान करने का नहीं था, वह सिर्फ कुछ विशेष स्थितियों और व्यक्तियों के आचरण पर केंद्रित था, न कि पूरे नारी समाज पर। इसके साथ ही उन्होंने यह भी वायरल वीडियो में से कुछ शब्दों को काट दिया गया, जिससे मूल संदेश गलत तरीके से पेश हुआ। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता। नारी तो हमारी लक्ष्मी है। अगर मेरी बातों से कोई बहन-बेटी आहत हुई है, तो मैं उनसे क्षमा चाहता हूं।
Read More: अश्लील कंटेंट परोसने वाले 25 OTT APPS को केंद्र सरकार ने किया बैन, देखें लिस्ट
हालांकि, माफी मांगने के बाद भी विरोध बना हुआ है कई महिला संगठनों ने उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा हैं। वहीं महिला अधिकार संगठनों का कहना है कि धर्म की आड़ में महिलाओं के सम्मान पर चोट पहुंचाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।