देश दुनिया

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अफवाह बनी हादसे की वजह

Mansa Devi Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में आज सुबह करीब 9 बजे हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी हुई हैं। यह हादसा तब हुआ जब भक्तों का जमावड़ा मनसा देवी मंदिर पैदल जा रहा था जहां पर अचानक भगदड़ हुई जिसमें 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही हैं। वहीं हादसे के बाद जमकर अफरा-तफरी मच गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राहत बचाव की टीम मौके पहुंची जिसके बाद घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू हुआ।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें राहु केतु से जुड़ी भ्रांतियां और जीवन पर असर

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अफवाह बनी हादसे की वजह

अफवाह में हुआ था बड़ा हादसा- SSP प्रमेंद्र

आपको बताते चले कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में आज मची भगदड़ में अब तक कम से कम 6 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है। वहीं बात करें घायलों की तो 35 लोग घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं हादसे को लेकर मौजूद जगह के लोगों का कहना है कि किसी ने कहा बिजली की तार में करंट है, पीछे हट जाओ… बस इतना ही कहना था कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अचानक से भगदड़ मच गई।

वहीं कुछ लोग भगदड़ में नीचे गिर गए, जोकि भीड़ में दबने लगे जिसमें कई लोग की जान गई और 35 लोग को घायल भी हो गए हैं। जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है रेस्क्यू भी शुरू हो गया हैं। वहीं पूरे हादसे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भगदड़ की शुरुआत अफवाह से हुई। उन्होंने कहा- ‘हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।

Read More: आगरा धर्मांतरण गैंग का हुआ खुलासा- “मकसद 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाना”

चश्मदीदों ने बताया सच

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अफवाह बनी हादसे की वजह

वहीं पूरे मामले को लेकर वहां मौजूद चश्मदीदों का मानना है कि आज आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी। हजारों की तादाद में भीड़ थी। सीढ़ी से जाने वाला रास्ता काफी संकरा है। चढ़ाई भी बिल्कुल खड़ी है। कुछ लोगों ने शॉर्टकट के चक्कर में बिजली की तार के सहारे ऊपर जाने की कोशिश की, तभी उनमें से किसी ने तार में करंट होने की अफवाह है फैलाई गई जिसके बाद सभी पीछे-पीछे हट जाओ यह किसी ने कहा बस यहीं से भगदड़ मची। वहां चीख-पुकार मचनी शुरू हुई। क्योंकि लोगों को लगा कि कहीं उन्हें करंट न लग जाए। ऐसे में इस दौरान मची भगदड़ में कुछ लोग गिर गए तो वो उठ नहीं पाए, जिस कारण यह भयावह हादसा हुआ।

पीएम मोदी ने कि ईश्वर से प्रार्थना

मनसा देवी मार्ग पर हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”

Read More: वीडियो के खिलाफ महिला संगठनों का विरोध, सच्चाई बताते हुए अनिरुद्धाचार्य ने मांगी मांफी

सीएम धामी ने जताया दुख

बताते चले कि मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में हुए हादसे को लेकर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।”

इसके धामी ने कहा- “प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।”

पीड़ित के परिजनों को मिलेगा मुआवजा- सीएम पुष्कर

इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक साहयता देने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने स्तिथि से निपटने के लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *