राहुल की कोर्ट में अर्जी- “मेरी जान को है खतरा, मांगी सुरक्षा”
Rahul Gandhi: राहुल गांधी को सता रहा अपने जान का खतरा जिसकी अर्जी को लेकर उन्होंने पुणे कोर्ट में अर्जी डाली हैं। जहां कांग्रेस नेता ने पुणे की एक अदालत को बताया कि वीर सावरकर पर बयान के कारण मुझे जान का खतरा है, साथ ही राहुल ने कहा – दो नेताओं ने मुझे धमकी दी थी, इसलिए पेश के दौरान राहुल ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की हैं।
Read More: बीजेपी के ‘विजन 2047’ पर सदन में छिड़ी जंग, शिवपाल ने जमकर मारा तंज
राहुल को सता रहा जान का खतरा

आपको बतादें कि सावरकर मानहानि केस में पुणे एक कोर्ट में राहुल गांधी ने अर्जी डालकर कहा – उनकी जान को खतरा है, इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए लिखा कि इतिहास को दोहराने की अनुमति नहीं देना चाहिए। उन्होंने मानहानि मामले की सुनवाई कर रही विशेष सांसद/विधायक अदालत से आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष सुनवाई के संबंध में जो “गंभीर आशंकाएं” उन्होंने व्यक्त की हैं, उनका न्यायिक संज्ञान लिया जाए। साथ ही राहुल गांधी ने राज्य से “निवारक सुरक्षा” (preventive protection) की भी मांग की।
Read More: फतेहपुर मकबरे का बढ़ा विवाद, पुलिस की FIR से हुआ बड़ा खुलासा
कोर्ट में डाली अर्जी
बतादें कि राहुल गांधी की ओर से वकील मिलिंद दत्तात्रय पवार ने अर्जी में कहा- शिकायतकर्ता नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे के वंशज हैं, जिनका इतिहास हिंसक गतिविधियों से जुड़ा रहा है,इस दौरान राहुल ने रवनीत सिंह बिट्टू और तरविंदर सिंह मारवाह का भी जिक्र किया। साथ ही विवादित बयानों से राहुल गांधी की जान को गंभीर खतरा बताया, फिलहाल अदालत ने इस याचिका को रिकॉर्ड में लिया है।

अर्जी में यह भी उल्लेख किया गया कि 29 जुलाई को दायर एक लिखित बयान में सत्यकी सावरकर ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि वह नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे — महात्मा गांधी की हत्या के मुख्य आरोपियों —के मातृ पक्ष से सीधे वंशज हैं, और साथ ही विनायक दामोदर सावरकर से भी संबंध होने का दावा किया। अर्जी में संसद में उनके उस भाषण का भी जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, “सच्चा हिंदू कभी हिंसक नहीं होता। हिंदू नफरत नहीं फैला सकता। भाजपा नफरत और हिंसा फैलाती है और आप हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते।”
राहुल को मिली थी धमकी
बताते चले कि राहुल गांधी की अर्जी में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम है, ये वहीं रवनीत है जिन्होंने राहुल को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था। इसके अलावा याचिका में बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह का भी नाम है जिन्होंने राहुल गांधी को धमकी देते हुए कहा था- राहुल गांधी का हाल दादी जैसा होगा।

उन्होंने बताया कि इस भाषण के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर हिंदू समुदाय का अपमान करने और उनके पद की गरिमा को गिराने का आरोप लगाया। अर्जी में दो सार्वजनिक धमकियों का भी हवाला दिया गया। राहुल का कहना है कि उनके राजनीतिक बयानों, वोट चोरी विवाद और वीर सावरकर पर टिप्पणियों ने उनके राजनीतिक विरोधियों को भड़काया है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा और बढ़ गया है।