निक्की भाटी हत्याकांड: दहेज की लालच से रची गई खौफनाक साजिश का खुलासा
Nikki Bhati Murder Case: ग्रेटर नोएडा से निक्की भाटी की हुई हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया, क्योंकि निक्की भाटी हत्याकांड को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता है कि आखिर कोई इतनी दरिंदगी से किसी हत्या कर सकता हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यह दिल दहला देने वाला कांड उसके घर में उसके अपने पति उसकी सास जो खुद भी एक महिला है और उसके ससुर और जेठ ने मिलकर की हैं। आइये जानते है इस वारदात की दांस्तां…
हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

आपको बतादें कि ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के आरोपियों को फिलहाल यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस दर्दनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाले निक्की भाटी का पति विपिन भाटी, उसका जेठ रोहित भाटी, ससुर सतवीर और सास दयावती को जो हत्या करने के बाद फरार हो गए थे उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं जैसे-जैसे जांच हो रही है वैसे-वैसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
जिसमें सबसे बड़ा खुलासा तो यह हुआ है कि निक्की को थिनर से आग लगाई गई, निक्की की हत्या की तैयारी पिछले एक महीने से की जा रही थी। क्योंकि एक महीने पहले विपिन दिल्ली की एक दुकान से थिनर खरीदकर लाया था। फिलहाल निक्की भाटी हत्याकांड में न्यायालय ने तीन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना कासना पुलिस व अपनी पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति के द्वारा पुलिस कस्टड़ी से भागने की कौशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 24, 2025
बाइट- Adcp ग्रेटर नोएडा ! https://t.co/1YCA9uevpa pic.twitter.com/emzq9oQfZK
शादी के बाद से हो रही थी दहेज की मांग
निक्की के परिजनों का आरोप है कि 2016 में शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार के अनुसार, उन्होंने पहले ही एक स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल और सोने के गहने दिए थे, लेकिन ससुराल वालों ने बाद में 36 लाख रुपये नकद और एक लग्ज़री कार की मांग रखी।

जानें क्या-क्या हुआ खुलासा
वहीं निक्की की हत्या के बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि निक्की हत्याकांड का आरोपी विपिन भाटी आवारा किस्म का था उसे जुआ की लत, लड़कियों के साथ अय्याशी करने की आदत थी, रात में डिस्कों जाता था। इतना ही नहीं कोई कमाई भी नहीं करता था और अपने खर्चे को पूरा करने के लिए निक्की जो पार्लर चला कर पैसा कमाती थी वो उससे झगड़े कर के ले लेता था और अय्याशी करने के साथ अपने और खर्चे को उससे पूरा करता था। साल 2024 में विपिन भाटी को उसके परिवार ने दिल्ली में एक अन्य महिला के साथ घूमते हुए पकड़ लिया था और तभी उसकी जमकर पिटाई की गई थी। वहीं जांच में यह भी पता चला कि निक्की ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी।
Read More; नेता और अभिनेता की प्यारी जोड़ी ने शेयर की गुड न्यूज, बोले- ‘1+1=3’…
जानें कैसे दिया निक्की हत्याकांड को अंजाम
थाना कासना(ग्रेटर नोएडा):- हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त(मृतका का ससुर) गिरफ्तार। pic.twitter.com/V5KIGGFAhr
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 25, 2025
निक्की हत्याकांड को लेकर पता चला कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और सास ने मिलकर उसे जिंदा जला डाला था, जिसके बाद निक्की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि विपिन ने अचानक से या गुस्से में निक्की की हत्या नहीं की बल्कि, वह इस साजिश के लिए एक महीने से जाल बुन रहा था, जिसे उसने 21 अगस्त को अंजाम दिया।
थाना कासनाः-हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/fnT0fuaRuv
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 25, 2025
वहीं निक्की को जलाने के लिए विपिन एक महीने पहले दिल्ली गया और वहां से ब्यूटी पार्लर के नाम पर एक दुकान से थिनर खरीदकर लाया था, यानी एक महीने पहले ही उसने निक्की की हत्या को लेकर प्लांनिग कर ली थी। वहीं अब निक्की का परिवार निक्की को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठा है और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है साथ ही घर पर बुलोडजर चलाने की मांग कर रहा हैं।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गाँव में बहन निक्की की हत्या की खबर अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
— Abhishek Sharma (@iabhishek4bjp) August 25, 2025
आज ग्राम रूपवास पहुँचकर सांसद @dr_maheshsharma जी, एमएलसी @ShrichandSharma जी, जिला पंचायत अध्यक्ष @AmitChaudhryGBN जी और पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी जी के साथ निक्की के परिजनों से मुलाकात की… pic.twitter.com/d8JMeMeaQT
बेटा बना मां की हत्या का गवाह
वहीं बात चीत में निक्की के बेटे ने रोते हुए बताया कि मां के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का और जलाने के समय मुझे ऊपर जाने के लिए कहा और उसके सामने लाइटर से मां को जला दिया। साथ ही जांच में यह पता चला कि 21 अगस्त, गुरुवार को विपिन ने अपनी मां के साथ मिलकर निक्की के ऊपर दिल्ली से लाया हुआ थिनर छिड़का और लाइटर से निक्की को आग के हवाले कर दिया उस दौरान उसका बेटा भी वहीं मौजूद था। वहीं पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जब विपिन से पूछा कि गलती का अहसास है तो भी उसने यही कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है।
थाना कासनाः-हत्या के अभियोग में वांछित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार। pic.twitter.com/EjlnzYeVKv
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 24, 2025
इस दौरान कंचन बहन निक्की को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी और उसके साथ भी मारपीट की गई। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा – मेरी बेटी को मार डाला। अब कुछ नहीं बचा है सब बर्बाद हो गया। बेटी की हत्या साजिश के तहत की गई। निक्की के पिता ने इस साजिश की मास्टरमाइंड बेटी की सास दयावती को बताया। दयावती ने बेटे को सही रास्ता दिखाने के बजाय उसे हत्या के लिए उकसाने का काम किया।
निक्की की बहन ने बताया वीडियो का सच
सोचिए…छह साल का मासूम बच्चा अपनी मां को ज़िंदा जलते हुए देख रहा है।
— Ganesh (@AgrawalGanesh21) August 25, 2025
रोते हुए पुलिस को बताता है –
"Meri Mumma ko pehle maara… phir unpe kuch dala… fir lighter se aag laga di."
➡️ यह कोई फिल्म नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा का सच है। 28 वर्षीय Nikki Bhati को उसके ही पति और ससुराल… pic.twitter.com/yvqiPrPiDT
वहीं मृतका की बहन कंचन ने बताया कि आग लगाने से कुछ देर पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी उसने वीडियो बनाई थी। बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद निक्की अपने कमरे में ऊपर चली गई थी। बीमार होने की वजह से कंचन ने डॉक्टर बुलाकर हाथ में ड्रिप लगवाई हुई थी। तभी ऊपर से मार दो खत्म कर दो आवाज आना शुरू हो गई।
वह ड्रिप निकालकर घटना स्थल की तरफ दौड़ी तो सीढ़ियों से आग की लपटों में घिरी निक्की नीचे उतरते हुए पति और सांस से जीवन की भीख मांग रही थी। आग की लपटों के बीच घिरी निक्की मदद के लिए सीढ़ियां उतरते हुए घर से बाहर पहुंची। कंचन ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दर्दनाक मंजर देखकर वह बेहोश हो गई।
Read More: हरतालिका तीज का दिन और मुहूर्त, जानें पूजा विधि और 16 श्रृंगार का महत्व
थाना कासना पुलिस व अपनी पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति के द्वारा पुलिस कस्टड़ी से भागने की कौशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ बरामद। pic.twitter.com/cROSWNMS3U
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 24, 2025
निक्की हत्याकांड में एक्शन में NCW
वहीं अब निक्की हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा – आज़ादी के इतने साल बाद ऐसा हो रहा है, दहेज़ के लिए बेटियों की बली चढ़ रही हैं। वहीं निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया राहटकर प्रेस वार्ता कर अभी तक हुई प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख भी जताया। NCW चीफ ने कहा कि हमने यूपी पुलिस के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।
ग्रेटर नोएडा से आया ‘दहेज हत्या’ का समाचार बेहद दर्दनाक है। घोर निंदनीय!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2025
दहेज़, लालच का दूसरा नाम है और नारी के साथ भेदभाव का सबसे वीभत्स रूप भी। इसकी जड़ में नारी को दोयम दर्जे का मानने की रूढ़िवादी-सामंती सोच सक्रिय होती है। इस सोच को बदलने के लिए सरकार से लेकर समाज तक, अति… pic.twitter.com/QKZJlvrbx7
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान विजया राहटकर ने कहा – अगर आजादी के 75 साल बाद भी हमारी बेटियाँ दहेज जैसी कुप्रथा की बलि चढ़ रही हैं, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। मैं इस घटना की निंदा करती हूँ। हमारे देश में दहेज के खिलाफ बहुत अच्छा कानून है, जिसका पालन भी अच्छे से होता है। दहेज निषेध अधिनियम के लिए भी बहुत कड़े प्रावधान किए गए हैं। इसके बावजूद ऐसी कुप्रथाएं सामने आती हैं। समाज को भी इस विषय पर सोचने की ज़रूरत है।
NCW करेगा इस मामले में निगरानी
NCW अध्यक्ष विजया ने कहा कि नोएडा में जो घटना घटी है, एक बेटी की मौत हुई है। यह केवल एक निक्की की हत्या नही है, पूरे समाज को झंझोरने वाली है। समाज को आगे आने की ज़रूरत है तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। हमने डीजीपी उत्तरप्रदेश को लेटर लिखा है।
VIDEO | Noida dowry murder case: NCW Chairperson Vijaya Rahatkar says, "Strict laws have been implemented against dowry; it is time for society to become aware and put an end to it."
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Y1zQWQyj7W
अध्यक्ष ने कहा कि हमने डीजीपी को कहा है सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। NCW इस मामले की निगरानी करेगा कि पुलिस कैसे काम कर रही है.. हम हर विषय मे निगरानी करेंगे। हमारी पुलिस के साथ बातचीत चल रही है। विजया ने आगे कहा – अभी परिवार से बातचीत नहीं हुई है, परिवार अभी सदमे में है। अभी तो हम पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। वहीं गिरफ्तारी के बाद विपिन, दया और सतवीर- तीनों का दावा है कि घटना के वक्त वो घर में नहीं थे। अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी और अन्य फुटेज्स की जांच के साथ आगे बढ़ रही है।