चुनावदेश दुनिया

अनाम पार्टियों को मिले चंदे का पैसा कहां है? क्या आयोग जांच करेगा- राहुल

बिहार चुनाव : अनाम पार्टियों को मिले चंदे का पैसा कहां है? राहुल नें पूछा आयोग से सवाल..राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के कारण उनसे एफिडेविट की मांग से घिरे होने पर चुनाव आयोग को आज यानी की बुधवार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा- गुजरात अनाम पार्टियों ने हज़ारों करोड़ रुपए का चंदा जुटाया है तो क्या उनसे भी शपथ पत्र मांगा जाएगा।

Read More: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: डोडा में फटा बादल, 3 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी, हालात गंभीर

राहुल की वोटर अधिकार यात्रा

आपको बताते चले कि राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है जिसमें उनके साथ उनकी बहन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह यात्रा जनता को जागरूक करने के लिए है और इसमें सभी विपक्षी दल एकजुटता का संदेश दे रहे हैं।

राहुल गांधी बिहार एसआईआर और वोटर लिस्ट को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं जिसमें राहुल गांधी ने आयोग से गुजरात की कुछ अनाम पार्टियों को मिले भारी-भरकम चंदे पर बड़ा सवाल उठाया है।

Read More: बिहार विधानसभा चुनाव: CM नीतीश लगाई 43 प्रस्तावों पर मुहर, महिलाओं को 35% आरक्षण

सोशल मीडिया पर राहुल का आयोग से सवाल

बताते चले कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक न्यूज पेपर की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा – “गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला! इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है। ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?

क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?”

चुनाव आयोग से राहुल ने पूछे कई सवाल

राहुल गांधी यहीं नहीं थमे उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा – ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और चंदे का जो पैसा इन पार्टियों की खाते में गया वह पैसा कहां है? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा, या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके? उन्होंने आखिर में #VoteChori का इस्तेमाल किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *