पीएम मोदी का 20 साल पुराना सपना साकार: दो देशों की साझेदारी से आएगी नई क्रांति
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान और चीन की चार दिन की यात्रा के पहले पड़ाव में शुक्रवार सुबह टोक्यो पहुंचे जहां उनका हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं पीएम मोदी ने कहा – उनकी प्रधानमंत्री इशिबा के साथ बातचीत से मौजूदा साझेदारियों को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा।
Read More: RSS शताब्दी समारोह: शिक्षा और समाज पर मोहन भागवत ने दिया दिशा-विचार
Landed in Tokyo. As India and Japan continue to strengthen their developmental cooperation, I look forward to engaging with PM Ishiba and others during this visit, thus providing an opportunity to deepen existing partnerships and explore new avenues of collaboration.… pic.twitter.com/UPwrHtdz3B
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- “ टोक्यो पहुँच गया हूँ। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को निरंतर मज़बूत कर रहे हैं, और मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।”
Deeply touched by the warmth and affection of the Indian community here in Tokyo. Their commitment to preserving our cultural roots while contributing meaningfully to Japanese society is truly commendable.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
In a few hours from now, will be interacting with a group of business… pic.twitter.com/cqLIthLxF8
पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर पन्द्रहवें जापान भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान गये हैं। प्रधानमंत्री जापान से सीधे चीन जायेंगे जहां वह शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा राजस्थानी परिधान पहने जापान के लोगों ने भी राजस्थानी लोकगीत गाकर उनका स्वागत किया। जापानी प्रधानमंत्री के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले मोदी एक बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होंगे और जापान के गणमान्य व्यक्तियों से भी भेंट करेंगे।
Addressing the India-Japan Economic Forum in Tokyo. Strong business ties between our nations are a vital element of our friendship. https://t.co/OUSvy98eJo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों किशिदा और सुगा के साथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के बारे में बातचीत की।
Read More: जन धन योजना ने दी अपनी किस्मत खुद लिखने की शक्ति – पीएम मोदी
Addressed a business event in Tokyo. The presence of Prime Minister Ishiba made this even more special, also indicating the priority we accord to bilateral economic linkages.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
Spoke about India's deep economic ties with Japan and also listed areas where cooperation can deepen in… pic.twitter.com/mfBpv1TCQf
प्रधानमंत्री ने शाम को होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले जापान के दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ भारत जापान संबंधों के विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की। मुलाकात के बाद मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सिलसिलेवार ट्वीट में कहा- “ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा के साथ एक शानदार बैठक हुई। वे हमेशा से भारत-जापान संबंधों को और मज़बूत करने के प्रबल समर्थक रहे हैं। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन गतिशीलता के क्षेत्र में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की।”
Had a wonderful meeting with the former Prime Minister of Japan, Mr. Fumio Kishida. He has always been a great advocate of closer India–Japan relations. We discussed the progress in our bilateral partnership across trade, critical technologies and human resource mobility. We also… pic.twitter.com/n3G3zczF3V
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
योशीहिदे सुगा के साथ भेंट के बाद उन्होंने कहा , “ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान-भारत संघ के अध्यक्ष श्री योशीहिदे सुगा के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-जापान सहयोग के विविध आयामों और इसे और कैसे प्रगाढ़ बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की। हमारी चर्चाओं में प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।” इससे पहले सुबह टोक्यो पहुंचने पर पीएण मोदी ने श्री इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक फोरम की बैठक को संबोधित किया।
Today’s welcome in Tokyo was memorable. Here are the highlights… pic.twitter.com/m8FfH7PGD0
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
जापान की प्रौद्योगिकी और भारत की प्रतिभा मिलकर करेगी प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां शुक्रवार को जापान को भारत की विकास यात्रा में अहम साझीदार करार देते हुए जापानी उद्योग जगत से विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, नयी पीढी के बुनियादी ढांचे , स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में मिलकर आगे बढने का आह्वान किया और कहा कि जापान की प्रौद्योगिकी और भारत की प्रतिभा मिलकर इस सदी की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व कर सकते हैं।
I had a wonderful meeting with Speaker Fukushiro Nukaga and group of Members of Parliament from Japan. We discussed the strong and friendly relations between India and Japan, with a special focus on parliamentary exchanges, human resource development, cultural exchanges and… pic.twitter.com/mwCbLnyTr6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा- दोनों देश मिलकर एशिया की इस सदी में स्थिरता, विकास और समृद्धि को एक नया आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि एशिया ही नहीं दोनों देश मिलकर ग्लोबल साउथ विशेषकर अफ्रीका के विकास में भी अहम योगदान दे सकते हैं। जापान की दो दिन की यात्रा पर सुबह यहां पहुंचे श्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष के साथ भारत-जापान आर्थिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम भागीदार रहा है।
Addressing the joint press meet with PM Ishiba.@shigeruishiba https://t.co/84iLYW7lkT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
विशेष रूप से आटो सेक्टर तथा विनिर्माण क्षेत्र में भारत और जापान की साझेदारी की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने जापानी उद्योग जगत से भारत के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- “ मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ- आइए मेक इन इंडिया , मेक फॉर द वर्ल्ड । भारत ने एआई, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंम्पयूटिंग , बायोटेक और अंतरिक्ष में साहसिक तथा महत्वाकांक्षी पहल की है। जापान की प्रौद्योगिकी और भारत की प्रतिभा मिलकर इस सदी की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व कर सकते हैं।”
This visit to Japan will be remembered for the productive outcomes which will benefit the people of our nations. I thank PM Ishiba, the Japanese people and the Government for their warmth.@shigeruishiba pic.twitter.com/kdXYeLPJ7N
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा- दोनों देश इन क्षेत्रों में क्रांति ला सकते
It was an honour to meet Rev. Seishi Hirose, Chief Priest of Shorinzan Daruma-Ji Temple in Takasaki-Gunma. My gratitude to him for presenting a Daruma Doll. Daruma is considered to be an important cultural symbol in Japan and also has a connect with India. It is influenced by… pic.twitter.com/HjSWVx78sp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान के सहयोग से मुंबई और अहमदाबाद हाई स्पीड रेल पर काम चल रहा है लेकिन दोनों देशों की यह यात्रा यहीं नहीं रूकती। उन्होंने कहा – “ मेट्रो से लेकर विनिर्माण सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्ट अप तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी है। ”
The 15th India-Japan Annual Summit was held in Tokyo earlier this evening. PM Ishiba and I reviewed the full range of bilateral ties between our nations and agreed to further strengthen the India-Japan Special Strategic and Global Partnership.@shigeruishiba pic.twitter.com/4hkWVFxnNp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
प्रधानमंत्री ने सुजुकी और डाइकिन की सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देश साथ मिलकर बैटरीज़, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी इस सफलता को दोहरा सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दोनों देश विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, नयी पीढी के बुनियादी ढांचे, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में मिलकर आगे बढ़ते हैं तो वे इन क्षेत्रों में क्रांति ला सकते हैं।
This morning in Tokyo, interacted with the Governors of 16 prefectures of Japan. State-prefecture cooperation is a vital pillar of India-Japan friendship. This is also why a separate initiative on it was launched during the 15th Annual India-Japan Summit yesterday. There is… pic.twitter.com/N31Kp9wTw3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में पूंजी केवल बढती नहीं है वह कई गुणा बड़ा आकार ले लेती है। उन्होंने कहा- “आज भारत में राजनीतिक स्थिरता है, आर्थिक स्थिरता है, नीति में पारदर्शिता है और संभावाना है। आज भारत विश्व की सबसे तेज बढने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है। और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
Productive outcomes during a productive visit.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
May India-Japan friendship scale newer heights in the times to come! https://t.co/hznUvNy9K6
” अंत में उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को रणनीतिक और स्मार्ट बताते हुए कहा- “ जापान की उत्कृष्टता और भारत का पैमाना एक आदर्श साझेदारी का निर्माण कर सकते हैं। भारत और जापान की साझेदारी रणनीतिक और स्मार्ट है। आर्थिक तर्क से प्रेरित होकर, हमने साझा हितों को साझा समृद्धि में बदल दिया है। भारत, जापानी व्यवसाय के लिए वैश्विक दक्षिण में एक स्प्रिंगबोर्ड है। हम सब मिलकर स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए एशियाई सदी को आकार देंगे।”