डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर करने लगे भारत और पीएम मोदी की तारीफ
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच एक बात चीत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एक अच्छा दोस्त और महान प्रधानमंत्री बताया। जिस पर पीएम मोदी ने भी अपना जवाब दिया हैं।
Read More: चंद्रग्रहण 2025: साल का अंतिम चंद्रग्रहण, जानें ग्रहण का राशियों पर असर

ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी से हमेशा दोस्ती रखेंगे
आप सभी जानते है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें 25% टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना के रूप में लगाया गया है। वहीं अब टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। भारत के साथ ही पीएम मोदी की तारीफ की हैं।
#व्हाइट_हाउस में #भारत–#अमेरिका संबंधों पर #ट्रंप बोले- हमेशा दोस्त रहूँगा, #पीएम_मोदी का आया रिएक्शेन
— The Voice Of Hind (@thevoiceofhind) September 6, 2025
▶️ट्रंप बोले- मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा
▶️मोदी एक महान व्यक्ति के साथ महान PM भी है
▶️#भारत–#USA के बीच विशेष रिश्ता है@realDonaldTrump@POTUS @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/hwfsyN3YQI
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कहा- भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं और कभी-कभी तनाव के क्षण आ सकते हैं, लेकिन दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा- वह मोदी जी से हमेशा दोस्ती रखेंगे, वे एक महान प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने ओवल ऑफिस से साफ किया कि भारत-अमेरिका साझेदारी मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं।
पीएम मोदी का आया जवाब
Deeply appreciate and fully reciprocate President Trump's sentiments and positive assessment of our ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2025
India and the US have a very positive and forward-looking Comprehensive and Global Strategic Partnership.@realDonaldTrump @POTUS https://t.co/4hLo9wBpeF
वहीं ट्रंप के बयान के बाद पीएम मोदी ने भी अपनी ओर से कदम बढ़ाते हुए कहा- राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक, भविष्य की ओर देखने वाली और व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
Read More: भारत पर लगे टैरिफ पर ट्रंप का बहाना, दी रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की दलील
जानें टैरिफ का पूरा मामला
भारत और अमेरिका के बीच संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच अमेरिका लगातार भारत पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है। इसके चलते ही भारत पर अमेरिका ने 50% टैरिफ लगाया। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी देश के दबाव में झुकने वाला नहीं है। इस बीच चीन में हुए SCO सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफी करीब नजर आए। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

बताते चले कि अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी लगाया गया। इन फैसलों ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास पैदा कर दी है। हालांकि, रणनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भारत और अमेरिका अब भी सहयोगी हैं।