उत्तर प्रदेश

लखनऊ: दूषित पानी और बुझी स्ट्रीट लाइटों से परेशान हिमालयन अपार्टमेंट के वासी

लखनऊ: गोमती नगर विस्तार स्थित हिमालयन अपार्टमेंट के सैकड़ों परिवार बीते पंद्रह दिनों से दूषित जल आपूर्ति की समस्या झेल रहे हैं। निवासियों का कहना है कि पानी इतना गंदा आ रहा है कि उसका पीना तो दूर, घरेलू उपयोग भी मुश्किल हो गया है। बार-बार फोन पर जलकल विभाग को सूचित करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More: चंद्रग्रहण 2025: साल का अंतिम चंद्रग्रहण, जानें ग्रहण का राशियों पर असर

अंधेरे में जीवन जी रहे अपार्टमेंट के वासी

दूषित पानी और बुझी स्ट्रीट लाइटों से परेशान हिमालयन अपार्टमेंट के वासी

परिसर वासियों का दर्द यहीं खत्म नहीं होता। अपार्टमेंट परिसर की करीब 10 स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। अंधेरे में आए दिन असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है। निवासियों ने बताया कि मार्ग प्रकाश विभाग को स्थानीय स्तर पर कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Read More: सहारा इंडिया पर ED की बड़ी कार्रवाई: सुब्रत रॉय के बेटे सुशांतो रॉय भगोड़ा घोषित

दूषित जल से जल्द छुटकारे की मांग

दूषित पानी और बुझी स्ट्रीट लाइटों से परेशान हिमालयन अपार्टमेंट के वासी

निवासियों ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक और मार्ग प्रकाश विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि दूषित जल आपूर्ति से लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं और अंधेरी गलियां दुर्घटना व अपराध की वजह बन सकती हैं। हिमालयन अपार्टमेंट के लोगों की अपील है कि जल्द से जल्द इन दोनों गंभीर समस्याओं का निस्तारण किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

https://hindi.news18.com/news/delhi/chandra-grahan-2025-delhi-ncr-noida-gurugram-gahziabad-faridabad-timing-kitne-baje-sutak-kaal-lunar-eclipse-9594413.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *