देश दुनिया

वैष्णो देवी यात्रा हुई स्थगित, श्राइन बोर्ड ने की भक्तों से अपील

Mata Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा करने का अगर आप भी प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी हैं। जिसकी जानकारी श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी किया गया हैं कि माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के जरिए आप सभी को ताजा अपडेट मिलता रहेगा।

Read More: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: डोडा में फटा बादल, 3 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी, हालात गंभीर

जानें क्यों वैष्णो देवी यात्रा हुई स्थगित

आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने अगले आदेश तक की यात्रा स्थगित कर दी हैं। दरअसल, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को स्थगित को करने आदेश लिया है क्योंकि रविवार (14 सितंबर) से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही थी, वहीं आदेश में यह भी साफ कर दिया गया है कि यात्रा के मार्ग पर लगातार हो रही बारिश जिसके चलते श्राइन बोर्ड ने ये फैसला लिया है।

मौसम की स्थिति के बाद फिर आया फैसला

आपको बताते चले कि इससे पहले श्राइन बोर्ड की तरफ से शुक्रवार (12 सितंबर) को कहा गया था कि खराब मौसम की स्थिति और ट्रैक के आवश्यक रख रखाव के कारण अस्थायी निलंबन के बाद, माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर से अनुकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिर से शुरू होगी।

Read More: जम्मू कश्मीर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए खुली प्राकृतिक गुफा

इसके साथ ही वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने घोषणा की है कि तीर्थयात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं होगी और श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक इंतजार करना होगा। त्रिकुटा पहाड़ियों में भारी बारिश और खराब मौसम ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही कटरा की यात्रा करने से बचने की अपील की है।

https://jammukashmir.punjabkesari.in/national/news/if-you-also-see-mata-vaishno-devi-in-your-dreams-know-its-meaning-2097496

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *