ज्योतिष-धर्म

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पितरों की मुक्ति कैसे करें और आशीर्वाद पाएं

गुरु शिक्षा: गुरु प्रसाद में आज गुरु ज्ञान का विषय है, पितरों की मुक्ति और उनका आशीर्वाद कैसे करें। जैसा कि प्रत्येक गुरुवार को गुरु प्रसाद में ज्ञान की चर्चा होती है आज का विषय है पितरों की मुक्ति उनका आशीर्वाद…

Read More: शंख बजाने के चमत्कारी फायदे: धार्मिक, वैज्ञानिक और स्वास्थ्य लाभ, सही विधि और रहस्य

पितरों का आशीर्वाद मिलना

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पितरों की मुक्ति कैसे करें और आशीर्वाद पाएं

पाराशर ऋषि ने इस विषय में बताया है जब जीव पंच भौतिक शरीर को छोड़ कर ब्रह्मांड में विलीन हो जाता है उसका कर्म के आधार पर पुनर्जन्म होता है, लेकिन उसका अवचेतन मन जो सुक्ष्म अवस्था में होता है उसमें पुनर्जन्म के सभी डाटा पड़ा रहता है लेकिन उसको मालूम नहीं होता हैं।

वह माया के वशीभूत दशो इंद्रियां, पांच कर्म, इंद्रियां पांच, ज्ञान इंद्रियां में भटकता हुआ विषय भोगो को भोगता है उसी में अपना सुख मानता हैं। जब उसको दुख मिलता है तब ईश्वर को दोष देता है। इसलिए सुख-दुख का आधार उसका प्रारब्ध का भोग कहा जाता है, यह प्रारब्ध क्या है इसको जानें…

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पितरों की मुक्ति कैसे करें और आशीर्वाद पाएं

प्रारब्ध क्या है?

उसके कर्म तो है ही परन्तु उसके पूर्वज का आशीर्वाद भी काम करता हैं। प्रत्येक वर्ष में 15 दिन पितृ पक्ष के रूप में मनाया जाता है जिज्ञासु लोग अपने पूर्वज को पिंड दान तर्पण करते उनके आत्मा के शांति के लिए ब्राह्मण भोजन, गाय को कुत्ता को चींटी को कौआ को भोजन कराते उनके पूर्वज उनको आशीर्वाद देते उनका वंश वृद्धि होती उनका व्यापार नौकरी में प्रगति होती हैं।

Read More: NextGenGST सुधार कल से लागू ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम: CAIT

पितरों की मुक्ति

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पितरों की मुक्ति कैसे करें और आशीर्वाद पाएं

जो लोग ऐसा नहीं करते उनके पूर्वज इंतजार करते क्यों कि उनका अवचेतन मन में डाटा पड़ा रहता वह जानता सब कुछ है मगर पूर्वजों की अशांति ही परिवार के प्रगति में बाधा उत्पन्न करती है। इसलिए अपने पूर्वजों के आत्मा के शांति हेतु श्राद्ध तर्पण दान पूरे मनोयोग भावना से करें उनकी शांति से परिवार में खुशियां मिलेगी। यह संस्कार विकसित करें सनातन धर्म गुरु कृपा से मिलती हैं।

NOTE: प्रत्येक गुरुवार को गुरु प्रसाद मिलता रहेगा जो जिज्ञासु लोग है उनकी इच्छा पूर्ण होती है। यह जानकारी गुरु के आशीर्वाद से मिलता है आप सभी को देने का प्रयास करता हूं। जिज्ञासु लोग कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज के लिए संपर्क करें। नोएडा-लखनऊ-कानपुर आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ, 9415126330, 6386254344.

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BE

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *