उत्तर प्रदेश

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आई लव मोहम्मद: यूपी के कानपुर से उठा ‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दा ने देश के कई राज्यों में हंगामा मचा रखा है, इसी दौरान आज जुमे की नमाज के बाद बरेली में जमकर ‘आई लव मोहम्मद’ पर प्रदर्शन हुआ साथ ही हंगामा भी हुआ जिसके चलते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Read More; “आई लव मोहम्मद” विवाद पर VHP का हमला: डॉ. सुरेन्द्र बोले- हिंसा से पूरी मानवता पीड़ित

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

यूपी सीएम ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

आपको बतादें कि यूपी के बरेली में 26 सितंबर यानी की आज जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लिए हुए जमा हुए, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए गए जिसके चलते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

तौकीर रजा ने की थी प्रदर्शन की घोषणा

बता दें तौकीर रजा ने शुक्रवार को इस्लामियां ग्राउंड में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। जिसके बाद मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान से प्रशासन अलर्ट था। शहर में फ्लैग मार्च किया गया, चप्पे-चप्पे पर जवान थे। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। इतनी सख्त पहरेदारी के बाद भी उपद्रवी माने नहीं उन्होंने जमकर हंगामा किया पथराव किया। यह प्रदर्शन कानपुर में “आई लव मोहम्मद” को लेकर हुई घटना के विरोध में किया जा रहा था। इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

Read More; ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद ने कई राज्यों में बढ़ाया तनाव, शहर काजी ने दिया शांति संदेश

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस अधिकारियों का बयान जारी

वहीं पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज़ के बाद प्रशासन के अलर्ट होने के बावजूद लोगों ने “आई लव मुहम्मद” के बैनर लेकर और “अल्लाहु अकबर” जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जब पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तो उन्होंने व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। फिलहाल मामले को लेकर दोनों जगहों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है वहीं पुलिस ने कहा कि बरेली में हालात फिलहाल सामान्य हैं।

पुलिस की हिदायत के बाद भी हुआ पथराव

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस अधिकारियों की मानें तो तौकीर रजा के प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट था इसके साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी गई थी। कहा जा रहा है कि जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने रोक लिया था। इससे नाराज भीड़ ने नारेबाजी कर दी इतना ही नहीं कुछ देर में पथराव शुरू हो गया।

फिर पथराव होता देख पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। फिलहाल हालात पर काबू बना रहे इसके लिए पुलिस फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अधिकारी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं। आसपास के जिलों से फोर्स बढ़ा दी गई है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर जो लाठीचार्ज किया, उसका लाइव रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रशासन ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी, पुलिस लगातार संदिग्धों की पहचान में जुटी है।

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/bareilly-maulana-tauqeer-raza-protest-news-update-juma-namaz-police-alert-i-love-mohammad-local18-9669146.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *