शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर मुसीबत, 60 करोड़ फ्रॉड केस में फंसे
Bombay HC Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी और उनके पति पर फ्रॉड केस में हाईकोर्ट ने सख्ती से कहा- 60 करोड़ रुपये जमा करने के बाद ही विदेश जाने की अनुमति मिलेगी।
60 करोड़ हड़पने का आरोप

बताते चले कि कारोबारी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 60 करोड़ हड़पे है और निजी खर्च में इस्तेमाल का दावा किया हैं और उसे लौटाया भी नहीं हैं। जिसको लेकर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ है, जिसके चलते वे अब जांच एजेंसी या कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं।
Read More: नेता और अभिनेता की प्यारी जोड़ी ने शेयर की गुड न्यूज, बोले- ‘1+1=3’…
बतादें कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने अदालत से कहा था कि वे अमेरिका के लॉस एंजिलिस एवं अन्य देश जाना चाहते हैं। इस पर अदालत ने कहा- उनके जाने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन पहले 60 करोड़ रुपये जमा करने होंगे।
हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को आज भी बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें कोलंबो जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। क्योंकि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ है, जिसके चलते वे अब जांच एजेंसी या कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकते। अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
जानें क्या है पूरा मामला

शिल्पा शेट्टी और उनके पति पर फ्रांड का मामला अगस्त में सामने आया था। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक और व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। कोठारी के बयान के अनुसार ये घटनाएं 2015 से 2023 के बीच हुईं। उन्होंने दावा किया कि दंपति ने अपनी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए 75 करोड़ रुपये का ऋण मांगने के लिए उनसे संपर्क किया था। यह कंपनी लाइफस्टाइल उत्पादों को बढ़ावा देने और एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाने के लिए शुरू की गई थी।
Read More: अखिलेश-आजम की भावुक मुलाकात से बढ़ी सियासी चुनावी हलचल
कोठारी ने लगाया ये आरोप
शुरुआत में यह 12% ब्याज पर एक कर्ज माना जा रहा था। हालांकि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कथित तौर पर उन्हें इसे निवेश में बदलने के लिए मना लिया, मासिक रिटर्न और मूल राशि की पूरी अदायगी का वादा किया। कोठारी ने दावा किया कि उन्होंने अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये और उसी साल सितंबर में 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, अब उनका कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल व्यवसाय विस्तार के बजाय निजी खर्चों के लिए किया गया।