कानपुर का सनसनीखेज मामला, सड़क किनारे खड़ी स्कूटी ब्लास्ट
Kanpur Scooter Blast: यूपी के कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में हुए धमाके से पूरा इलाके में सन्नाटा छाया हुआ हैं। खबरों की मानें तो बुधवार यानी की आज 8 अक्तूबर को एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद ब्लास्ट की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए है फिलहाल जांच के लिए घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई हैं।

स्कूटर ब्लास्ट का पूरा मामला
तो आइये पूरे मामले के बारे में जानते है बताते चले कि मिली जानकारी और पुलिस की जांच के मुताबिक मानें तो मिश्री बाजार इलाके में खड़ा एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया मगर ब्लास्ट कैसे हुआ इसका पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक स्कूटर का पता लगा लिया है और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी साथ ही जांच यह भी हो रही है कि यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश…
कानपुर के मूलगंज में धमाके के बाद का CCTV फुटेज। धमाके के बाद एक महिला गिरी। लोगों का कहना है कि महिला के कपड़े जल चुके थे। शरीर काला हो गया था। दुकानदारों ने महिला को चादर ओढ़ाई। #Kanpur #Blast @NBTLucknow https://t.co/dD0gF132Iy pic.twitter.com/NXdEB5QdAI
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) October 8, 2025
कमिश्नर आशुतोष ने मामले की शुरू की जांच
वहीं पूरे मामले को लेकर घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के सिलेंडर में विस्फोट और पटाखे की दुकान में आग लग जाने का मामला बता रहे जिससे लोग घायल हुए है। वहीं मौके पर पहुंची कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवर लाल और जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हैं।
Read More: अखिलेश-आजम की भावुक मुलाकात से बढ़ी सियासी चुनावी हलचल
Kanpur, Uttar Pradesh: In the Mishri Bazar area of Moolganj police station, two scooters exploded, causing them to be completely damaged. Four to five people were injured and taken for treatment. More details are awaited pic.twitter.com/b2OlEsD9Eb
— IANS (@ians_india) October 8, 2025
फिलहाल सभी का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है और सभी खतरे के बाहर हैं… हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और हम देख रहे हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है… स्कूटी को हमने ट्रेस कर लिया है और उसे चलाने वालों से भी पड़ताल की जाएगी। यह दुर्घटना है या साजिश ये बाद में ही पता चल पाएगा।” इसके साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा-“…हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच कर रहे हैं। यहां कुछ दुकानों का सामान बिखरा पड़ा है; ऐसा लगता है कि विस्फोट से उनके शीशे टूट गए हैं…”
Read More: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर मुसीबत, 60 करोड़ फ्रॉड केस में फंसे
अफवाह पर ना दें ध्यान
Kanpur, Uttar Pradesh: Joint Police Commissioner Ashutosh Kumar says, "…We have cordoned off the area and are checking. Some shops here have all their goods scattered; it seems the blast broke their glass…" pic.twitter.com/5gDEEelXej
— IANS (@ians_india) October 8, 2025
पुलिस का दावा है कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ। इस इलाके में दीपावली से पहले दिन पटाखों का अवैध भंडारण होता आया है, हालांकि अभी तक घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि त्यौहार का सीजन है, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। अफवाह पर ध्यान न दें।