IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की बढ़ी मुसीबत
IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव के परिवार में मानो की तूफान सा आ गया हैं, क्योंकि IRCTC केस में लालू फैमिली के खिलाफ केस चलेगा। उन पर आरोप है कि उस समय उन्होंने IRCTC के दो होटलों BNR रांची और BNR पुरी के रखरखाव के ठेके अवैध तरीके से दिए।
लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें

आपको बतादें कि लालू यादव यूपीए सरकार में जब रेल मंत्री थे उस दौरान का आरोप है कि उस समय उन्होंने IRCTC के दो होटलों BNR रांची और BNR पुरी के रखरखाव के ठेके अवैध तरीके से दिए। जिस पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं यानी अब इन लोगों के खिलाफ इस केस में मुकदमा चलेगा। इससे यह तो साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले और चुनावी तैयारियों के बीच IRCTC घोटाला मामले में लालू फैमिली को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
Read More: MBBS गैंगरेप केस पर ममता का विवादित बयान: पीड़िता रात में बाहर क्यों थी?
लालू के परिवार पर जानें क्या है आरोप
आपको बताते चले कि इन आरोपों को लेकर कोर्ट ने माना कि लालू यादव की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गई। जिसके तहत कोर्ट ने कहा इस मामले में आरोपी व्यापक साजिश में शामिल थे, लालू फैमिली को इस मामले में फायदा पहुंचा। इसके चलते लालू फैमली को कॉन्ट्रेक्ट देने के बदले राबड़ी और तेजस्वी को बेहद कम कीमत पर जमीन मिली। इस मामले में Quid pro quo का आरोप इस स्टेज पर नजर आ रहा है।
VIDEO | Delhi court framed charges against RJD chief Lalu Prasad Yadav, former Bihar CM Rabri Devi and their son Tejashwi Yadav, who is the Leader of Opposition in Bihar Legislative Assembly, in the alleged IRCTC scam case, setting the stage for a trial ahead of polls in Bihar.… pic.twitter.com/BmHAEFrEJB
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
वहीं जब इन आरोपों को लेकर कोर्ट ने लालू यादव से पूछा- क्या आप अपराध मानते हैं? तब जवाब देते हुए लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही मुकदमे का सामना करने की बात कहीं। वहीं राबड़ी यादव ने कहा कि ये गलत केस है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा- मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
Read More: मोदी हैं मेरे खास दोस्त- डोनाल्ड ट्रंप
लालू फैमिली में लगी धाराएं
लालू फैमिली के खिलाफ लगीं जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें शामिल हैं- IPC 420, IPC 120B, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d)शामिल हैं। बता दें कि प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) सिर्फ लालू यादव पर लगी है क्योंकि उन्होंने सरकारी पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है। आदेश में कहा गया कि लालू की जानकारी में साज़िश रची गई। कोर्ट ने कहा – राबड़ी और तेजस्वी को कम कीमत पर जमीनें मिली।
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav's IRCTC scam case hearing, Pushpam Priya Choudhary says, "When it comes to a court case, there isn’t much scope for leaders to comment because the court takes an independent decision…" pic.twitter.com/DQd7PYaGP3
— IANS (@ians_india) October 13, 2025
CBI ने क्या आरोप लगाए?
CBI ने चार्जशीट में आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच एक साजिश के तहत पुरी और रांच में भारतीय रेलवे के BNR होटलों को पहले IRCTC को ट्रांसफर किया गया और बाद में संचालन, रखरखाव के लिए बिहार की सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दे दिया गया। एजेंसी ने आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया में धांधली और हेराफेरी की गई और सुजाता होटल्स की मदद के लिए शर्तों में भी बदलाव किया गया। इस चार्जशीट में IRCTC के तत्कालीन महाप्रबंधकों वीके अस्थाना और आरके गोयल के अलावा सुजाता होटल्स के डायरेक्टर, चाणक्य होटल के मालिक विजय कोचर और विनय कोचर का भी नाम है।