बिजनेस/नॉलेजदेश दुनिया

Stock Market: आईटी-एफएमसीजी में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का

Stock Market: आईटी और एफएमसीजी (Fast-Moving Consumer Goods)कंपनियों के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक SENSEX सप्ताह के पहले ही दिन 173.77 अंक (0.21 %) उतरकर 82,327.05 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी दिवसों पर हरे निशान में बंद होने वाला सूचकांक आज 450 अंक से ज्यादा की गिरावट में खुला था, लेकिन बाद में कुछ हद तक उबरने में कामयाब रहा।

Read More: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, NIFTY ने छुआ 25 हजार

Stock Market: आईटी-एफएमसीजी में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का

आईटी-एफएमसीजी गिरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का NIFTY-50 सूचकांक भी 58 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट में 25,227.35 अंक पर बंद हुआ। NSE में जिन 3,202 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, उनमें से 1,118 के शेयर हरे निशान में, 1,974 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 109 कंपनियों के शेयर अंततः अपरिवर्तित रहे।

IT और FMCG टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु और तेल एवं गैस समूहों में बिकवाली का जोर ज्यादा रहा। वहीं, बैंकिंग एवं वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में लिवाली अधिक हुई। प्रमुख सूचकांकों के विपरीत मझौली कंपनियों के सूचकांक मिडकैप-50 में 0.23% की तेजी रही। निफ्टी समॉलकैप-100 सूचकांक 0.17% गिर गया।

Read More: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ केस पर SC का बड़ा फैसला: SIT जांच से इनकार

सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का

SENSEX की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 2.67 फीसदी की गिरावट रही। हिदुस्तान यूनीलिवर का शेयर 1.46% और इंफोसिस का 1.40% टूट गया। पावर ग्रिड, बीईएल, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।

Stock Market: आईटी-एफएमसीजी में गिरावट, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का

मुनाफे में रहने वालों में अडानी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक 2.04 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस का शेयर 1.32%, बजाज फिनसर्व का 0.93% और एक्सिस बैंक का 0.79% की तेजी में रहा। भारती एयरटेल और एनटीपीसी में भी तेजी रही। अन्य एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट हावी रही। जापान का निक्केई 1.01%, हांगकांग का हैंगसेंग 1.52% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19% टूट गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.54 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03% की बढ़त में थे।

Read More: IRCTC Scam Case: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की बढ़ी मुसीबत

सोने की कीमतों में उछाल

सोने की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर फ्यूचर्स में सोना का भाव ₹1,23,680 प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स में भी 1% से अधिक की तेजी रही। यह तेजी बताती है निवेशकों ने जोखिम भरे शेयर बाजारों से पैसा निकालकर ‘सेफ हेवन’ यानी सोने में निवेश बढ़ाया है, जिससे शेयरों में बिकवाली तेज हुई।

https://en.wikipedia.org/wiki/Stock_market_crash

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *