देश दुनिया

दिल्ली में ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, सांसदों का आवास हुआ राख

New Delhi Brahmaputra Apartments: नई दिल्ली में बना लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के लिए ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया हैं। आपको बतादें कि यह स्थान संसद भवन से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित है फिलहाल जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Read More: लखनऊ बना ब्रह्मोस हब! राजनाथ बोले- भारत गीवर है, टेकर नहीं

कबाड़ से लगी आग

बताते चले कि दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के लिए बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में बुधवार को भीषण आग लग गई है। फिलहाल मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। वहीं आग लगने को लेकर जानकारी की मानें तो अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर रखे कबाड़ से आग शुरू हुई और तीन मंजिलों तक फैल गई। फिलहाल घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वीआईपी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। यह अपार्टमेंट संसद भवन से करीब 200 मीटर की दूरी पर है।

वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए, जो राहत और बचाव कार्यों में जुट गए। इस दौरान अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

Read More: पांच दिवसीय दीपावली 2025: जानें लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त, तिथि और उपाय

दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

शुरुआत में आग लगने की सूचना काबेरी अपार्टमेंट में लगने की मिली थी, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि आग पास ही स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में लगी थी। जिसके तुरंत बाद छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग ग्राउंड फ्लोर पर रखे कबाड़ से शुरू हुई और देखते ही देखते तीन मंजिलों तक फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की तीव्रता काफी अधिक थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में पुलिस लोगों से बाहर निकलने की अपील करती नजर आ रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर CPWD का फर्नीचर और कबाड़ लंबे समय से पड़ा था, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों द्वारा पटाखे जलाए जाने से आग भड़की हो सकती है। आग की वजह से तीन फ्लोर के कई फ्लैट जलकर खाक हो गए और पूरी बिल्डिंग की बाहरी दीवारें काली हो गईं। घटना के वक्त लोग इमारत से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

https://hindi.news18.com/news/delhi/huge-fire-at-delhi-brahmaputra-apartments-all-residents-are-rajya-sabha-mps-9751106.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *