अयोध्या में सितारों संग जगमगाएंगे 29 लाख दीये- घर बैठे बने हिस्सा
Ayodhya Deepotsav World Record: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी जोरो-शोरो हो रही है, वहीं अयोध्या में दीपोत्सव से पहले सरयू आरती में 21,000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। साथ ही खास बात यह है कि इस बार दीपोत्सव में 29 लाख दीयों से रामनगरी जगमगा जाएगी। जिसका भव्य और अद्भुत नजारा ही सबके लिए बेहद ही खास होगा।
Read More: पांच दिवसीय दीपावली 2025: जानें लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त, तिथि और उपाय
सरयू आरती में मनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
#WATCH | Uttar Pradesh: A large number of people perform aarti together at Saryu Ghat, in Ayodhya. pic.twitter.com/uG9MdbLioc
— ANI (@ANI) October 18, 2025
आपको बताते चले कि आज अयोध्या में नौवें दीपोत्सव मनाया जाएगा, इसके पहले सरयू आरती में 21,000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसकी गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग से हुई है। वहीं राम मंदिर को भव्य अंदाज से सजाया गया है अयोध्या को दुल्हन की तरह बेहद ही खुब सुरत लग रही है। ऐसे में रामनगरी में नौवें दीपोत्सव के खास मौके पर 29 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनेगा। ऐसे में जिन लोगों को दीपोत्सव का हिस्सा बनना है तो वे सभी दीपोत्सव एआर एप (Deepotsav AR) APP से वर्चुअल दीपदान भी कर सकते हैं।
नौवें दीपोत्सव पर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
Deepotsav Ayodhya 2025
— Department of Culture, UP (@upculturedept) October 18, 2025
Glimpses from the Sacred City of Ayodhya
On the serene banks of River Saryu, the city of Lord Shri Ram glowed with countless lamps –
A mesmerizing celebration of devotion, culture, and tradition organized by the Department of Culture, Uttar Pradesh.
1/2 pic.twitter.com/4I7Tz221S5
अयोध्या में नौवें दीपोत्सव पर रविवार को रामनगरी में 29 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। राम की पैड़ी पर 56 घाटों पर 30,000 स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये सजा दिए हैं। गिनीज बुक की टीम ने ड्रोन की मदद से इन दीयों की गिनती पूरी कर ली है। इस आयोजन में 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें क्यों पीपल वृक्ष से घबराते शनि
इसके लिए दीपोत्सव की तैयारियों में रविवार सुबह से दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू हो गया है। इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
आज अयोध्या धाम में 'दीपोत्सव-2025' के अंतर्गत ‘शोभायात्रा’ का शुभारंभ किया।
— Jaiveer Singh (@jaiveersingh099) October 19, 2025
इस शोभा यात्रा में मनु-सतरूपा , नारद मोह, पृथ्वी पुकार, पुत्रेष्टि यज्ञ, राम जन्म , ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, गंगा उत्पत्ति, धनुष यज्ञ, राम विवाह, राम वनवास, केवट प्रसंग, सीता हरण, शबरी प्रसंग, लंका… pic.twitter.com/9A37yuauG6
अयोध्या में दीपोत्सव रिकार्ड: मंत्री जयवीर
वहीं राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- वर्ष 2017 में पहली बार एक लाख 71 हजार दीपक जलाए गए थे। इस दीपोत्सव 26 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। पहले से नौवें संस्करण तक दीयों की संख्या में करीब 15 गुणा तक वृद्धि हुई है। यह आस्था और प्रभु श्रीराम के प्रति सम्मान का परिचायक है। सरयू घाट पर 21 सौ वेदाचार्य महाआरती करेंगे।
Step into a world of digital wonder at Ram ki Paidi, Ayodhya! Enjoy 3D projection mapping, a spectacular laser show, and breathtaking drone displays from 6:15 PM – 6:45 PM on 19th October 2025.@narendramodi @myogiadityanath @gssjodhpur @jaiveersingh099 @amritabhijat @UPGovt… pic.twitter.com/w8voYJUnvA
— UP Tourism (@uptourismgov) October 18, 2025
अयोध्या में सितारे जमीन पर उतरेंगे। 11 सौ ड्रोन आसमान में रामायण के विभिन्न प्रसंगों की मनमोहक झलकियां प्रस्तुत करेंगे, जिसमें स्वदेशी ड्रोन के माध्यम से जय श्रीराम, धनुषधारी राम, संजीवनी पर्वत उठाए हनुमानजी, रामसेतु और राममंदिर मनमोहक आकृतियां शामिल होंगी।
स्वर्ग से सुंदर प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी 🚩🚩#deepotsav #ayodhyadham pic.twitter.com/kaART16AwP
— Jaiveer Singh (@jaiveersingh099) October 19, 2025
दीपोत्सव एआर एप का use करें
ऐसे में अगर आप भी अयोध्या के नौवें दीपोत्सव का हिस्सा बनना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) और एप्पल एप स्टोर (Apple App Store) पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इस Deepotsav AR APP का उपयोग हर कोई कर सकता है भी चाहे कोई भी आयु का हो या कोई भी वर्ग का हो। इसके APP ने कहानी, श्रद्धा और नवाचार तीनों को जोड़ते हुए अयोध्या को जीवंत डिजिटल संसार में परिवर्तित किया है। जहां से दुनिया के किसी भी कोने से घर बैठे लोग वर्चुअल दीपदान से दीप जला कर इस दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।
