दीवाली पूजा में घंटी बनी जानलेवा, बच्ची के सिर में घुसी
Bilaspur News: बिलासपुर से ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे जान आपकी भी रूह कांप जाएगी। असल में बिलासपुर के मस्तूरी में दीवाली का पर्व उस वक्त फीका पड़ गया जब पूजा के दौरान 10 साल की मासूम काव्या सिंह के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। आइये इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जो आपको भी हैरान कर देगी।
Read More: नीरज चोपड़ा बने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल
पूजा की घंटी बनी जानलेवा

बतादे कि बिलासपुर के मस्तूरी में दीवाली की पूजा में खेलते-खेलते 10 साल की काव्या सिंह का पैर फिसल गया और ऐसे गिरी की उसकी आंख से घंटी सीधे मस्तिष्क तक पहुंच गई। जिसके चलते बच्ची की हालत बेहद गंभीर हो गई और उसे गंभीर हालत में ही रायपुर एम्स में इलाज अभी भी जारी हैं।
वहीं बच्ची की हालत को लेकर डॉक्टरों की मानें तो हादसे में काव्या की एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और दिमाग के ऊपरी हिस्से पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है। सर्जरी के बाद फिलहाल बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और एम्स में डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है दीपावली जैसी खुशियों भरी रात में हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

एम्स में चल रहा है इलाज
बताते चले की बच्ची के साथ ही जैसे ही यह हादसा हुआ तुरंत परिजनों ने काव्या को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। सिम्स में इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ती देख रातों-रात उसे रायपुर एम्स भेजा गया। वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर घंटी को सिर से बाहर निकाला।
Read More: दिल्ली में दमघोंटू दिवाली: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना
डॉक्टरों का क्या कहना है?
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन चोट बेहद गंभीर है। परिजन दुआ कर रहे हैं कि काव्या जल्द स्वस्थ हो जाए, जबकि इस हादसे ने लोगों को यह संदेश भी दिया है कि पूजा-पाठ के दौरान बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है।
