क्राइम

मुंबई पवई के RA स्टूडियो में बच्चों को बनाया गया होस्टेज, दहशत

Mumbai Hostage News: मुंबई से सटे पवई इलाके में स्थित महावीर क्लासिक बिल्डिंग में RA स्टूडियो में बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, इसके बाद होस्टेज बना लिया। असल में RA स्टूडियो में पिछले 5-6 दिनों से वेब सीरीज के लिए कास्टिंग हो रही थी जिसमें से अंतिम के 17 लोगों की फाइनल कास्टिंग आज हुई थी जिसके चलते आज 17 बच्चे और 2 पैरेंट्स स्टूडियो आए थे। जहां पर होस्टेज बना लिया गया था।

Read More: सिंधिया बोले- तकनीक से बदलेगी डाक सेवा की तस्वीर

होस्टेज बने खिड़की से चीखते बच्चे

आपको बताते चले कि मुंबई के पवई इलाके में स्थित महावीर क्लासिक बिल्डिंग में RA स्टूडियो में बंधक बनाए गए बच्चों को फिलहाल पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को दोपहर 1:45 बजे कॉल मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने बच्चों को होस्टेज बना रखा है जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेजी से ऑपरेशन शुरू किया गया, वहीं मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडियो में कुल लगभग 100 छात्रों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था जिनमें से 17 छात्रों का चयन कर के उन्हें होस्टेज बना लिया गया था। बच्चों को स्टूडियो की ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों पर रखा गया था, खिड़कियों से बाहर मदद की आवाजें और माता पिता की चीख-पुकार ने इलाके में दहशत फैला दी।

आरोपी रोहित आर्य ने बताया क्यों बनाया होस्टेज

मुंबई पवई के RA स्टूडियो में बच्चों को बनाया गया होस्टेज, दहशत

मुंबई के पवई होस्टेज केस में आरोपी रोहित आर्य ने खुद अपना वीडियो बयान जारी करके बताया है कि यह सब उसने एक प्लान के तहत किया था, जिसका मकसद किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं, बल्कि ‘बदलाव लाना’ था, आरोपी रोहित आर्य ने खुलासा किया कि उसका इरादा सुसाइड नहीं बल्कि बदलाव लाने का था। उसने ‘लेट्स चेंज 4’ मिशन का जिक्र करते हुए कहा- वह आतंकवादी नहीं है, मुझे कुछ चाहिए भी नहीं। पुलिस के मुताबिक, रोहित ने कुछ बच्चों को बंधक बनाकर रखा हुआ है और लगातार उनसे बातचीत की मांग कर रहा है, लेकिन इस बीच जो वीडियो सामने आया है, उसने पूरे मामले की दिशा बदल दी है।

फिलहाल आरोपी मौके पर गोलीबारी में घायल हुआ है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक हथियार जब्त किया है। शुरुआती जांच में उस हथियार को एयर गन जैसा बताया जा रहा है और साथ ही कुछ रसायन भी मिले हैं। पुलिस अब जांच कर रही है कि हथियार असली हैं या नकली। मोबाइल और वीडियो सन्देश के आधार पर आरोपी ने खुद को रोहित आर्य बताया था। घटना से पहले उसने एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें कहा- ‘मैं आत्महत्या करने की बजाय बच्चों को बंधक बना रहा हूं ताकि लोग मेरी बात सुनें।’ उसने बार-बार कहा कि वह पैसा नहीं मांग रहा और वह ‘आतंकवादी नहीं’ है।

Read More: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सरकारी प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रखा था जो डूब गया था। वह अपनी आर्थिक हानि को सरकार की वजह बता रहा था और बातचीत का दवाब बनाने के लिए यह कदम उठाया, वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती साक्ष्य जुटा लिए हैं। मोबाइल फोन, वीडियो क्लिप और जब्त दस्तावेजों की तकनीकी जांच जारी है। पुलिस यह भी खोज रही है कि आरोपी अकेला था या उसके साथ कोई सहयोगी था।

वीडियो में रोहित ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा- “अगर तुम्हारी तरफ से जरा सी भी गलत हरकत हुई तो मैं इस पूरी जगह को आग लगा दूँगा। बच्चे घायल होंगे, ट्रॉमाटाइज़्ड होंगे। मैं मर जाऊं या नहीं, लेकिन नुकसान इन मासूमों को होगा। उसकी ज़िम्मेदारी मेरी नहीं होगी, बल्कि उनकी होगी जो एक नॉर्मल इंसान को ट्रिगर कर रहे हैं जो सिर्फ बात करना चाहता है,” वह कहता है।

रोहित का ‘लेट्स चेंज 4’ प्लान?

बताते चले कि रोहित ने अपने बयान में कई बार ‘लेट्स चेंज 4’ नाम लिया। उसने कहा कि यह एक “मिशन” है जो वह पूरा करना चाहता है, चाहे उसकी जान जाए या नहीं। उसने कहा- ‘लेट्स चेंज 4’ मैं सच में करने वाला था, और करूंगा। अगर जिंदा रहा तो मैं करूंगा, अगर मर गया तो कोई और करेगा, लेकिन ये होगा ज़रूर।” रोहित ने आगे बताया, “मैं अकेला नहीं हूं, मेरे जैसे और भी लोग हैं जिन्हें ऐसी परेशानियां हैं, हम सब बस बातचीत से सॉल्यूशन निकालना चाहते हैं।”

https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-mumbai-powai-hostage-crisis-man-captive-children-releases-video-9796091.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *