देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

खादी बनेगी रोजगार, आत्मनिर्भरता की नई पहचान

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- खादी दिल्ली में रोजगार, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की नई पहचान बनेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि अब खादी दिल्ली में रोजगार, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की नई पहचान बनेगी। उन्होंने कहा- ’50 करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 13,900 से अधिक युवाओं को खादी, हैंडलूम और कुटीर उद्योगों में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।’

खादी बनेगी रोजगार, आत्मनिर्भरता की नई पहचान

Read More: मुंबई पवई के RA स्टूडियो में बच्चों को बनाया गया होस्टेज, दहशत

युवाओं को स्वावलंबन की राह- सीएम रेखा

उन्होंने कहा- यह पहल न सिर्फ युवाओं को स्वावलंबन की राह पर ले जाएगी, बल्कि देश की हस्तशिल्प परंपरा और स्वदेशी उद्यमिता को भी नई ऊर्जा और दिशा देगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिरसा ने हाल ही में बताया कि लगभग चार साल बाद दिल्ली खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड (डीकेवीआईबी) बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में बैठक में कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

इसमें दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के साथ समन्वय में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक भव्य एम्पोरियम स्थापित किया जाएगा। इस एम्पोरियम के जरिये दिल्ली के दिल में एक ‘वन-स्टॉप’ अनुभव उपलब्ध कराया जायेगा, जहां भारत के लगभग 650 जीआई टैग उत्पादों को क्यूरेटेड ढंग से प्रदर्शित और बेचा जाएगा – ताकि देशी-विदेशी उपभोक्ता हमारी हस्तशिल्प धरोहर को एक ही छत के नीचे देख-परखकर खरीद सकें।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जाने समझ कर जीवन कैसे जिए

गृह मंत्री शाह का खादी के लिए निर्देश

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अगर मेरे खादी पहनने से एक गरीब के घर को रोजी-रोटी मिलती है, तो इससे ज़्यादा पवित्र कपड़ा कोई नहीं हो सकता। मैं देशभर के सभी परिवारों से कहना चाहता हूं कि खादी को आगे बढ़ाइए, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी, दोनों खादी से ही मज़बूत होते हैं: गृह मंत्री @AmitShah

​युवाओं से खास अपील- गृह मंत्री

गृह मंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा- मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि आप भी खादी पहनिए. जब आप खादी का कोई उत्पाद खरीदते हैं, तो उसका पैसा सीधे किसी गरीब के घर जाता है, जिससे उनके घर का चूल्हा जलता है। उन्होंने खादी को ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का सबसे सशक्त प्रतीक बताया। शाह ने जोर देकर कहा- खादी पहनना सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है। यह महात्मा गांधी के स्वदेशी के सपने को साकार करने जैसा है।

https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-amit-shah-emotional-appeal-to-youth-adopt-khadi-local18-ws-l-9792771.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *