तेलंगाना में बस-ट्रक हादसे में हुई मौत, PM ने की मदद की घोषणा
तेलंगाना: तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में हैदराबाद-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे बजरी से लदा एक ट्रक एक दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में सरकारी बस से जोरदार टकरा गया जिसके बाद लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
Read More: ED ने अनिल अंबानी की करोड़ों की संपत्तियां की कुर्क
जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
वहीं हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि चेवेल्ला मंडल में मिर्ज़ागुडा के पास तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस और बजरी से लदे एक ट्रक आमने-सामने टकरा गए। यह बस लगभग 70 यात्रियों को लेकर तंदुर इलाके से हैदराबाद जा रही थी। वहीं दूसरी ओर ट्रक पर लदी बजरी के बस पर गिरने से आगे की छह सीटें पर बैठी सवारियां पूरी तरह से कुचल गईं। मामले को लेकर अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
#WATCH तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास TGSRTC बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर पर सीपी साइबराबाद अविनाश मोहंती ने बताया, "घटना में 19 लोगों की मौत हुई है। लगभग 20 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के कारण का जांच के बाद पता… https://t.co/crZx4sU49l pic.twitter.com/B6DtAtruaE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
घटना की जाँच शुरू
बताते चले कि घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल और पास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। दुर्घटना के बाद चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जाँच शुरू कर दी है।
Read More: पीएम मोदी ने खोले बिहार में RJD-कांग्रेस के बीच के राज
राज्य के सीएम ने दुख किया व्यक्त

राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर स्थिति की पूरी जानकारी देते रहने के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। ए रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी घायल यात्रियों को तुरंत हैदराबाद पहुँचाया जाए और उन्हें सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
राहत कोष दिए जाएंगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को दो- दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
The loss of lives due to a mishap in the Rangareddy district of Telangana is deeply saddening. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) November 3, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be…
एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा- “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दुर्घटना में हुई जन-हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को पचास -पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।”
राज्यपाल हरिभाऊ ने शोक किया व्यक्त
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए, बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को, यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी… pic.twitter.com/pR1aCXTiQe
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) November 3, 2025
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए, बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को, यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।
