राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ आरोप, बीजेपी का मुंहतोड़ जवाब
दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि देश में किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र नहीं, राज्य स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर वोटों की हेराफेरी हो रही है। जिसके बाद पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर बीजेपी ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया है, तो आइये इससे पहले जानते है कि राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाएं हैं।
Read More: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ केस पर SC का बड़ा फैसला: SIT जांच से इनकार
‘वोट चोरी’ सिस्टम हरियाणा में लागू- राहुल
LIVE: Special press briefing by LoP Shri @RahulGandhi | Vote Chori – The H Files | AICC HQ, New Delhi. https://t.co/at2SahEnBt
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा- वह जिस प्रमाण के साथ वोट चोरी का विवरण दे रहे हैं उससे साफ होता है कि हरियाणा में चुनाव नहीं हुए, बल्कि 100 फीसदी प्रमाणों से साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा तथा चुनाव आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को ध्वस्त किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी कर वहां भाजपा की सरकार बनाई है वहां पर 25 लाख वोटों में गड़बड़ी की गयी है।
राहुल गांधी ने कहा- यह ‘वोट चोरी’ सिस्टम हरियाणा में लागू किया गया था। यही सिस्टम बीजेपी और इलेक्शन कमीशन बिहार में भी लागू करेंगे। बिहार चुनावों के बाद, हमें वही रिकॉर्ड मिलेंगे। यह बीजेपी, नरेंद्र मोदी और इलेक्शन कमीशन द्वारा संविधान को कमजोर करने और भारत के लोकतंत्र को खत्म करने के लिए बनाया गया एक सिस्टमैटिक तरीका है।
सही जवाब दो 👇
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
इनाम में EC से ब्राजील का हॉलीडे पैकेज लो pic.twitter.com/ZO8nbQR57k
वोट चोरी के लिए BJP का ‘सिस्टम’
⦁ नकली फ़ोटो – वोटर लिस्ट में एक ब्राज़ीलियन मॉडल की फ़ोटो
⦁ दूसरे राज्यों में BJP नेताओं/कार्यकर्ताओं द्वारा वोटिंग
⦁ धुंधली फ़ोटो का इस्तेमाल – किसी से भी वोट डलवाने के लिए
⦁ हटाए गए वोटर – लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाना
⦁ हाउस नंबर 0 – हमने सबूत दिए हैं कि जिनके पास घर है, उन्हें भी हाउस नंबर 0 दिया गया है।
‘वोट चोरी’ का सबूत नंबर : 4
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
‘एक घर-सैकड़ों वोटर योजना’ pic.twitter.com/lQdFV4KZdg
बीजेपी की वोट चोरी से हम हारे- राहुल
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा- हरियाणा में एक गैर-कानूनी सरकार है, और वहां के मुख्यमंत्री ने वोट चोरी करके अपनी सीट हासिल की है। कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव जीता था, और BJP हार गई थी। वोटर लिस्ट को ठीक करना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।
‘वोट चोरी’ का सबूत नंबर : 1
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
'ब्राजील' कनेक्शन 👇🏼 pic.twitter.com/pTQUW3HBl3
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का खुलासा किया है। हरियाणा चुनावों में सभी ओपिनियन और एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत की ओर इशारा कर रहे थे। वोटों की गिनती से दो दिन पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री मुसकुराते हुए दिखे और दावा किया कि बीजेपी चुनाव जीत रही है, क्योंकि उनके पास “सिस्टम” था। कांग्रेस पार्टी हरियाणा चुनाव सिर्फ 22,000 वोटों से हार गई। वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है, और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है – और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
– ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट – अलग-अलग नाम से
– एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में – नाम हर बार नया
– एक ही घर में 501 वोटर दर्ज – वो… pic.twitter.com/mCfNLc62P2
जानें कांग्रेस के दावे
- ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट – अलग-अलग नाम से डाले गये हैं।
- इस तरह हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट डाले गये।
- एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में – नाम हर बार नया
- एक ही घर में 501 वोटर दर्ज – वो घर जो सिर्फ़ कागजों पर है
- पूरे राज्य में 1,24,177 फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर
- हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं – इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता
- दो मंज़िला पुराने मकान, कोई ‘फुटपाथ या खंभा’ नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0”
LoP Shri Rahul Gandhi ji exposes massive Vote Chori in the Haryana elections. 🧵
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
In the Haryana elections, all the opinion and exit polls pointed to the Congress party's sweeping victory.
Two days before the vote counting, Haryana's Chief Minister was seen smiling and claiming… pic.twitter.com/Fqnc45Shxq
Read More: ECI ने लॉन्च किया e-Sign फीचर: अब वोटर लिस्ट में डिलीशन-करेक्शन होगा और भी सुरक्षित
EC और BJP ने चुनाव चुराया
मानना पड़ेगा – “व्यवस्था” सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है। मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं – सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें। वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।
भाजपा ने की मतदान में गहरी साजिश- कांग्रेस नेता
This 'Vote Chori' system was implemented in Haryana. The same will be implemented by the BJP and the Election Commission in Bihar.
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
After the Bihar elections, we will get the same records.
This is a systematic method developed by the BJP, Narendra Modi, and the Election… pic.twitter.com/gcVe3k0qK3
उनका कहना था कि वोट चोरी का यह काम बहुत गहरी साजिश और रणनीति के तहत किया गया है। इसके पुख्ता प्रमाण हैं कि पूरे राज्य में कैसे वोटों को चुराया गया है। उम्मीदवारों से हरियाणा में बहुत सारी शिकायतें उन्हें मिलती रहीं हैं और कई उम्मीदवारों ने अनियमितताओं की सूचना भी उस समय दी थी। इसी तरह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मतदान हुआ है। इन सब राज्यों में भाजपा ने व्यवस्थित तरीके से वोट चोरी का काम करवा कर मतदान कराया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह के प्रमाण कांग्रेस ने फर्जी वोटरों को लेकर जुटाए हैं उससे साफ हो गया है कि हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बने हैं। वोट चोरी करके उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई है। इन सब राज्यों में कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना एक सोची समझी रणनीति के तहत बनी थी।
'वोट चोरी' का 'ब्राजील मॉडल' pic.twitter.com/VnEgTPlAxq
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
मल्लिकार्जुन – चुनाव आयोग को कितना प्रमाण दे
वहीं Mallikarjun Kharge @kharge ने कहा- चुनाव आयोग को अब और कितने प्रमाण चाहिए? वोटर लिस्ट, लोकतंत्र की नींव है। उसे सुदृढ़ और सुरक्षित रखना @ECISVEEP चुनाव आयोग की ही ज़िम्मेदारी है? विपक्ष पर छींटाकशी कर, अपने संवैधानिक कर्तव्यों से भागकर, चुनाव आयोग अपनी Institutional Integrity ख़त्म कर रहा है।
चुनाव आयोग को अब और कितने प्रमाण चाहिए?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 5, 2025
वोटर लिस्ट, लोकतंत्र की नींव है। उसे सुदृढ़ और सुरक्षित रखना @ECISVEEP की ही ज़िम्मेदारी है?
विपक्ष पर छींटाकशी कर, अपने संवैधानिक कर्तव्यों से भागकर, चुनाव आयोग अपनी Institutional Integrity ख़त्म कर रहा है।
श्री @RahulGandhi, विपक्ष… pic.twitter.com/1UABKaWasB
@RahulGandhi ने विपक्ष और जनता ने जो वोट चोरी का प्रमाण रखा है, उन तथ्यों से साफ़ है कि चुनाव आयोग, भाजपा की परछाईं में रहकर अपनी संवैधानिक साख पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। हमारे राष्ट्र निर्माताओं के बनाए गए संविधान को सत्ता लोभी RSS-BJP ख़त्म करना चाहती है। अब हर एक जागरूक नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वो लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सच का साथ दें और इस देश को वोट चोरी से मुक्त कराएँ।
बीजेपी ने दिया मुंह तोड़ जवाब
इधर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। हरियाणा चुनावों में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को उजागर करते हुए कहा- पार्टी के नेता ही हार की भविष्यवाणी कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता के बार-बार के दावों का मजाक उड़ाते हुए कहा- उनका ‘एटम बम’ कभी क्यों नहीं फटता। रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘राहुल गांधी कहते हैं कि एटम बम फटने वाला है, लेकिन उनका एटम बम कभी क्यों नहीं फटता? वह किसी भी विषय को गंभीरता से नहीं लेते और तो और यह भी कहते हैं कि हाइड्रोजन बम फटेगा।’
Read More: अनाम पार्टियों को मिले चंदे का पैसा कहां है? क्या आयोग जांच करेगा- राहुल
कांग्रेस खुद बोली जीत नहीं पाएगी- रिजिजू
इसके साथ ही रिजिजू ने हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के उन बयानों पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने चुनावों के दौरान पार्टी की कमजोर स्थिति का अनुमान लगाया था। उन्होंने राज्य इकाई में स्पष्ट रूप से दिख रही अंदरूनी कलह की ओर इशारा किया। रिजिजू ने कहा- ‘हरियाणा में चुनाव चल रहे थे, और उसी समय, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा- कांग्रेस हरियाणा में जीत नहीं पाएगी क्योंकि पार्टी के अपने नेता ही उसे हराना चाहते हैं।
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, Union Minister Kiren Rijiju said, “Rahul Gandhi says that the atom bomb is going to explode, but why doesn’t his atom bomb ever explode? He doesn’t take any subject seriously and even says that a hydrogen bomb will explode… In… pic.twitter.com/hArrPvIvUg
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
तीन दिन पहले, हरियाणा के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और वही बयान दिया कि कांग्रेस जीत नहीं सकती क्योंकि उसके अपने नेता उसके खिलाफ काम कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख, राव नरेंद्र सिंह ने भी कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी में कोई तालमेल नहीं है। वे ऐसे कैसे जीत सकते हैं?’
उन्होंने आगे कहा- ‘जब उनके अपने नेता स्वीकार करते हैं कि वे खुद की वजह से हार रहे हैं, और यहां राहुल गांधी कह रहे हैं कि वोट चुरा लिया गया और चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं, तो उन पर कौन विश्वास करेगा? वे बार-बार चुनाव हारने के बाद भी कोई सबक नहीं सीखते। कांग्रेस के कई नेता हमसे निजी तौर पर मिले हैं; वे निराश हैं और कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी उनके नेता बने रहेंगे, कांग्रेस जीत नहीं सकती।’
