देश दुनियालाइफस्टाइल/हेल्थ

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं, क्योंकि दिल्ली में AQI चरम पर पहुंच गया है। वहीं इंडिया गेट पर पहुंचे प्रदर्शनकारी ने कहा- हमें यहां से निकाला जा रहा है और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही हैं।

Read More: मंदिर-मस्जिद पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों पर सख्त कार्रवाई शुरू

प्रदुषण के लिए विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ भारत ने प्रदर्शन किया

आपको बताते चले कि दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के खतरे को लेकर लोग रविवार (9 नवंबर) को अब सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतर आए है, वहीं कुछ लोगों ने तो इंडिया गेट पर भी विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच गए है साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार से मांग की है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 391 दर्ज किया गया है। बोर्ड के “समीर ऐप” के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया है, जबकि केंद्रों ने AQI 300 से अधिक दर्ज किया है जोकि वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्शाता है।

इंडिया गेट पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा- “दिल्ली में AQI चरम पर है। हमें यहां से निकाला जा रहा है और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही। आम लोग मर रहे हैं, फिर भी सरकार कोई नीति नहीं बना रही है और आंकड़े छिपा रही है। हम यहां मर रहे हैं और पूरी वर्कफोर्स को बिहार में लगा रखा है।”

Read More: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

CPCB का मानक क्या है

सीपीसीबी के मानकों अनुसार शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार हल्की धुंध के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

आप ने साधा बीजेपी पर निशाना

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को बीजेपी सरकार पर आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार निशाना साधते हुए कहा- “इस सिलसिले में सिविल सोसाइटी ने जो यह प्रोटेस्ट किया है, वह स्वागत योग्य है। ‘आप’ के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) डाटा को छिपाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण पहले भी रहा है, लेकिन हमने कभी उत्तर से छेड़छाड़ नहीं की। वहीं, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सिविल सोसायटी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सीएम ने मिलने से कर दिया मना

दिल्ली में इंडिया गेट पर एयर पॉल्यूशन के खिलाफ प्रोटेस्ट में शामिल होते हुए, एनवायरनमेंट लिस्ट भवरीन कंधारी ने कहा- हम चुने हुए अधिकारियों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन हमारी रिक्वेस्ट मना कर दी गई। उन्होंने कहा कि बहुत सारी माताएं और माता-पिता बहुत चिंतित हैं क्योंकि अभी एक परेशान करने वाली बात हो रही है – जैसा कि आप देख सकते हैं, कोई भी मास्क नहीं पहन रहा है। मैराथन हो रही हैं, स्कूल स्पोर्ट्स डे मना रहे हैं, और फिर भी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

प्रदर्शनकारी की आवाज

वहीं दिल्ली में इंडिया गेट पर मौजूद लोगों ने कहा- हमें स्थायी समाधान चाहिए, सरकार डेटा सेंटरों पर पानी छिड़क रहे हैं। यहाँ तक कि क्लाउड सीडिंग भी काम नहीं आई। यह कोई समाधान नहीं है, हम एक स्थायी समाधान चाहते हैं। यहां तक कि जनता भी गहरी नींद में सो रही है। बहुत से लोग यहां तमाशा देखने के लिए हैं, लेकिन वे विरोध प्रदर्शनों में अपनी आवाज नहीं उठा रहे हैं।”

Read More: US Visa नई गाइडलाइन, बीमार आवेदकों का वीजा होगा Reject

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि हम पीछे जा रहे हैं। हमारी यही रिक्वेस्ट है – प्लीज़, यह हमारे बच्चों के बारे में है। ये छोटे बच्चे हैं जो प्रभावित हो रहे हैं; हर तीसरे बच्चे के फेफड़े पहले से ही खराब हो चुके हैं। हमारे बच्चे अपने उन कजन्स से दस साल कम जीएंगे जो साफ हवा में सांस लेते हैं। यहां बहुत से लोग इनहेलर और नेबुलाइजर पकड़े हुए हैं, प्रिस्क्रिप्शन दिखा रहे हैं। ये हमारी भावनाएं हैं, हमारा दर्द है।

प्रोटेस्ट में डॉग लवर भी शामिल

खास बात रही की इस प्रोटेस्ट में डॉग लवर भी शामिल रहे। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जिसमें शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों के परिसर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया गया है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट अंबिका शुक्ला ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को फ्री पास दे दिया, यह कहते हुए कि प्रदूषण मत हटाओ बल्कि जानवरों को हटाओ… यह किस तरह का ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है, जहाँ सिर्फ इंसानों को जीने का हक है?

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-news-students-protests-near-india-gate-against-govt-amid-rising-air-pollution-in-city/articleshow/125202068.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *