देश दुनियाटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

UPI Without Internet पेमेंट्स कैसे करें

UPI Without Internet Payments: UPI Without Internet पेमेंट्स कैसे करें इसके बारें में अब जानते है, तो आपको बतादें आपकी इस समस्या को भी RBI ने खत्म कर दिया है। जी हां अगर आपके पॉकेट में कैश नहीं है और आप मोबाइल में Internet नहीं है या Internet स्लो है तो भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे आपको पेमेंट्स में कोई समस्या ना हो।

UPI Without Internet पेमेंट्स कैसे करें

आप बिना इंटरनेट के भी USSD सेवा की मदद से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं, बस आपका फोन नंबर आपके उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए जिससे आपको पेमेंट करना है। क्योंकि बिना रजिस्टर्ड नंबर के आप इस फीचर का यूज नहीं कर सकते हैं।

Read More: UPI Payments: बिना बैंक खाता बच्चे कर सकेंगे UPI पेमेंट

जानें कैसे मिलेगी सुविधा

UPI Without Internet पेमेंट्स कैसे करें

इसके बाद आपको अपने बैंक की APP या वेबसाइट पर जाकर UPI PIN सेट करें। एक बार यह सेटअप पूरा हो जाने पर आप आसानी से ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, वहीं अगर आप पहले से ही ऑनलाइन पेमेंट का यूज करते हैं तो आपका यूपीआई पिन सेट होगा, फिर से यूपीआई पिन सेट करने की भी जरूरत नहीं है।

UPI Without Internet पेमेंट्स कैसे करें

ऑफलाइन पेमेंट करने का पूरा प्रोसेस

  • आपको सबसे पहले अपने फोन के कॉल डायलर में जाना होगा और यहां *99# पर काल करना होगा।
  • अब आपके फोन स्क्रीन पर एक मेन्यू ओपन हो जाएगा।
  • जिसमें Send Money, Check Balance, Request Money जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद जहां पैसा भेजना चाहत हैं उसका मोबाइल नंबर, UPI ID या बैंक अकाउंट नंबर और IFSC के साथ डालें।
  • अब जितना पैसा भेजना हो वह टाइप करें और अंत में अपना UPI PIN डालें।
  • इतना करते ही कुछ ही सेंकेंड में बिना इंटरनेट के आपका पेमेंट हो जाएगा।
  • ध्यान रखें इस सर्विस के जरिए अधिकतम ₹5,000 तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • हर ट्रांजैक्शन पर ₹0.50 का आपको चार्ज भी देना पड़ेगा।

https://zeenews.india.com/hindi/technology/want-to-make-upi-payments-without-internet-just-a-minute-work-know-step-by-step-offline-process/2994823

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *