फरीदाबाद में आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार, छापे में विस्फोटक बरामद
Terrorist Mujahil Shakeel : हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 राइफल और करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है, यह खुलासा तब हुआ जब आतंक विरोधी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छापा मारकर एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं।
Read More: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन
फरीदाबाद में डॉक्टर के घर छापा

आपको बताते चले कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल के घर जब छापा मारा तब तलाशी के दौरान
12 बैग RDX, एक AK-56 राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील ने फरीदाबाद में किराए पर कमरा लिया था। आरोपी डॉक्टर यहां रहता नहीं था। उसने केवल सामान रखने के लिए कमरा लिया था।
इतना ही नहीं जिस मस्जिद में मुजम्मिल जाता था उस मस्जिद के इमाम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, बताते चले कि इस बात का खुलासा खुद इमाम की पत्नी ने किया है। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

सीपी सतेंद्र कुमार- क्या हुआ बरामद
बताते चले कि छापा को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर मुजम्मिल के घर पर भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और गोला-बारूद बरामद किए हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने कहा- “3 मैगजीन, 83 जिंदा राउंड, एक असॉल्ट राइफल, 8 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस और एक बाल्टी जिसमें से लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है। यह अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है।
Read More: मंदिर-मस्जिद पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों पर सख्त कार्रवाई शुरू
बैटरी के साथ 20 टाइमर, 24 रिमोट, लगभग 5 किलोग्राम भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, बैटरी और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है। यह आरडीएक्स नहीं है… यह एके-47 नहीं है, यह असॉल्ट राइफल है। यह एके-47 की तरह है लेकिन उससे थोड़ी छोटी है। लेकिन यह एके-47 नहीं है…”
जानें कैसे हुआ आतंकी डॉक्टर का खुलासा

बताते चले कि पुलिस सूत्रों की मानें तो आतंकी डॉक्टर का खुलासा तब हुआ, जब कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर की। शकील को दो दिन पहले हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के दौरान उसने फरीदाबाद के डॉक्टर के घर पर छिपाए गए विस्फोटक और हथियारों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से धौज इलाके में छापा मारा। जहां पर उतना बड़ा खुलासा हुआ।
इतना ही नहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह RDX किसी बड़े धमाके में इस्तेमाल किया जा सकता था, फिलहाल पुलिस डॉक्टर और उससे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, इतना ही नहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी इस मामले में शामिल हो सकती है।
