देश दुनिया

भूटान से लौटते ही घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान यात्रा से लौटते ही बुधवार को यहां लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।

पीएम मोदी ने जाना घायलों का हाल

भूटान से लौटते ही घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी

बताते चले कि पीएम मोदी विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को भूटान की दो दिन की यात्रा पर गए थे और आज दोपहर वहां से लौटते ही वह हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। डाक्टरों और अधिकारियों ने उन्हें उपचार से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। वहीं प्रधानमंत्री ने विस्फोट में घायल लोगों से बातचीत कर उनकी तबीयत के बारे में पूछा और डॉक्टरों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली।

Read More: लाल किला धमाका: कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम

इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा- “एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिला। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस षड़यंत्र के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।”

एजेन्सी कर रही जांच

आपको बताते चले कि दिल्ली के लाल किला के मेट्रो के पास मंगलवार शाम कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और 20 से अधिक घायल हैं।

भूटान से लौटते ही घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी

पीएम मोदी ने भूटान की राजधानी थिम्पू में भी एक कार्यक्रम में कहा था कि इस षड़यंत्र में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच गृह मंत्रालय ने विस्फोट की जांच का काम मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को सौंप दिया था। गृह मंत्री अमित शाह ने जांच एजेन्सियों के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। वह विस्फोट के तुरंत बाद घायलों से मिलने अस्पताल गये थे और उन्होंने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया था।

Read More: लाल किले के पास कार धमाका, 11 की मौत – यूपी-मुंबई हाई अलर्ट पर!

पीएम मोदी- बख्शा नहीं जाएगा

वहीं लाल किला विस्फोट मामले को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार देर शाम हुए विस्फोट की साजिश रचने वाले और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

मोदी ने आगे कहा- “कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित किया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”

“कल शाम दिल्ली में हुए भयानक धमाके से हर कोई बहुत दुखी है। भारत उन लोगों के साथ खड़ा है जिन्हें नुकसान हुआ है। मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि एजेंसियां ​​पूरी साजिश की तह तक जाएंगी। इसमें शामिल सभी लोगों को सज़ा मिलेगी।”

बताते चले कि भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर आये पीएम मोदी ने ग्लोबल पीस फेस्टिवल में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साज़िश की तह तक जाएंगी। इसके पीछे जो भी साज़िश करने वाले हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन सभी को सज़ा मिलेगी।”

https://www.livehindustan.com/ncr/pm-modi-visits-lnjp-hospital-to-meet-delhi-blast-victims-admitted-see-all-updates-201762939034302.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *