ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र और तारा से देखे फलादेश

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय नक्षत्रों से जाने क्या-क्या फायदा होता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र और तारा से देखे फलादेश

आज का विषय है नक्षत्रों से जाने क्या-क्या फायदा होता है, महर्षि परासर ऋषि ने बताया कि 27 नक्षत्र उनके 4 चरण होते है। 27 गुणा 4 बराबर 108, 12 राशियां और 9 ग्रह, 12*9 =108…जो मंत्र जाप 108 की होती है, 27 नक्षत्र से 9 तारा देखा जाता है।

Read More: NDA की भारी जीत पर नीतीश का धन्यवाद संदेश

जो वैदिक ज्योतिष दक्षिणी भारत में इसका महत्व ज्यादा है। अगर जन्म समय सही नहीं है, कुंडली नहीं है, तो भी नव तारा से भविष्य देखा जाता है। ब्रह्मा जी ने 84 लाख योनियों में मनुष्य की रचना किया तो मनुष्य का भविष्य क्या है, उसके लिए सूर्य सिद्धांत की रचना किया, जिसको ज्योतिष कहा जो वेद का छठा अंग है।

सूर्य के चारों ओर पृथ्वी सहित सात ग्रह चक्कर काटते रहते है, 2 ग्रह राहु और केतु छाया है। पूरा ब्रह्मांड 27 भागो में बाटा है जिसको 27 नक्षत्र कहते है। उसमें 9 तारा होता है, 9* 3= 27

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र और तारा से देखे फलादेश

9 तारा होता

1- जन्म तारा
2- संपत तारा
3- विपत्ति तारा
4- क्षेम तारा
5- प्रत्यारी तारा
6- साधक तारा
7- बेध तारा
8- मित्र तारा
9- अतिमित्र तारा

यह 9 तारा मनुष्य का लाभ, हानि, मित्र, शत्रु, यश, अपयश, रोग, निरोग का फलादेश करता है। मनुष्य के जीवन की प्रत्येक घटना को देखा जा सकता है और उसका निराकरण किया जा सकता है। उसके लिए मंत्र का प्रयोग किया जाता हैं, विज्ञान भैरव तंत्र में भगवान शिव माता पार्वती को बताते है, हे महादेवी। “देवा धीना जगत सर्वे मंत्रा धीना च देवता”

Read More: NDA गठबंधन की प्रचंड जीत: बिहार में फिर खिला कमल

अर्थात- “देव के अधीन पूरा जगत है लेकिन मंत्र के आधीन देवता है।” मंत्र की आराधना से मनवांछित फल की प्राप्ति किया जा सकता है, लेकिन गुरु कृपा से यह संभव होता है।

NOTE:- शेष अगले हफ्ते मिलेगा। ज्योतिष विषय सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है गुरु के कृपा से मिलता है। यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

the voice of hind

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *