पैलानी लेखपाल संघ का सांकेतिक धरना, वेतनमान व भत्तों में सुधार की मांग
लेखपाल संघ पैलानी द्वारा एक दिन के लिए सांकेतिक धरना तहसील परिषद में किया
बांदा । तहसील परिसर में लेखपाल संघ पलानी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी की अगवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। लेखपाल संघ पैलानी द्वारा एक दिन के लिए सांकेतिक धरना तहसील परिषद में किया।
Read More: लेखपाल संघ पैलानी द्वारा एक दिन के लिए सांकेतिक धरना तहसील परिषद में किया
एक-दिवसीय सांकेतिक धरना
जिसमें उन्होंने मांगों को लेकर बताया कि 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने ,प्रारंभिक वेतनमान सूचीकरण, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन बहाल करने एवं राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़कर ₹1000 करने नियत यात्रा भत्ता वाहन भत्ता मोटरसाइकिल भत्ता विशेष वेतन भत्ता ₹100 से बढ़कर₹2500 प्रतिमा करने को लेकर धरना प्रदर्शन पर एक दिन के सांकेतिक सभी लेखपालों द्वारा किया गया।
Read More: अधिवक्ता के बस्ते में हुई चोरी, उप जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
धरने में मौजूद लोग
वहीं लेखपाल शैलेंद्र कुमार तिवारी, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार ,शैलेश कुमार, बलदेव यादव ,अशोक कुमार, धर्मवीर यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे
Read More: जहरीला पदार्थ खा लेने से युवती की हुई मौत
