चुनावदेश दुनिया

नीतीश कुमार फिर चुने गए JDU विधायक दल के नेता

Bihar: बिहार में एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (20 नवंबर) को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना है। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

Read More: बिहार चुनाव: दिग्गजों के रिश्तेदारों में कई चमके, कईयों के सपने टूटे

20 नवंबर को CM पद की शपथ

नीतीश कुमार फिर चुने गए JDU विधायक दल के नेता

आपको बतादें कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की शानदार जीत ली है, जिसके बाद सीएम नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 01,अणे मार्ग पर आयोजित JDU के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बताते चले कि बिहार में NDA की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (20 नवंबर) 2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना है। नीतीश कुमार 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे।

सम्राट चौधरी ने रखा प्रस्ताव

बतादें कि बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगी, जिसके बाद अब नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर नीतिश कुमार ने चुनाव के दौरान JDU की सफलता से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए और प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More: NDA की भारी जीत पर नीतीश का धन्यवाद संदेश

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक भी आज चल रही है, जिसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक में नेता और भावी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन होगा। राजग विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा करेंगे। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा।

नीतीश कुमार फिर चुने गए JDU विधायक दल के नेता

विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित हुए थे, जिसमें NDA ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 202 सीटों पर जीत हासिल की, NDA के घटक दल बीजेपी को 89 सीटों पर शानदार जीत हासिल हुई और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी JDU रही, जिसे 85 सीटों पर जीत मिली।

https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-elected-leader-of-the-legislative-party-nda-bihar-cm-3046113

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *