उत्तर प्रदेशचुनाव

अखिलेश यादव का बड़ा दावा- SIR में घपलेबाजी

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की 85वीं जयंती पर लखनऊ में शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और चुनाव आयोग पर SIR में घपलेबाजी का आरोप लगाया। अखिलेश यादव का दावा है कि जहां-जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन ने जीत हासिल की है, वहां भारतीय जनता पार्टी SIR ( विशेष मतदाता पुनरीक्षण ) के माध्यम से 50-50 हजार वोट काटने की तैयारी में लगी है।

Read More: नया लेबर कोड लागू: अस्थायी कर्मियों को बड़ा लाभ

SIR घपलेबाजी पर अखिलेश का दावा

बतादें कि चुनाव आयोग की SIR (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) प्रक्रिया के चलते कई फर्जी मतदाता बेनकाब हो रहे हैं। वहीं अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने SIR में घपलेबाजी का दावा किया है। इसके साथ ही अखिलेश ने चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है और कहा कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर भाजपा गड़बड़ी की तैयारी कर रही है और सपा मुखिया का दावा है कि यूपी के बाद ऐसा ही वेस्ट बंगाल में होने वाला है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा- जो बीएलओ हैं, उन्हें जितना सहयोग करना चाहिए वो नहीं कर रहे हैं। कोई तैयारी के साथ इलेक्शन कमीशन ने SIR नहीं किया, बीएलओ को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई।” इसके साथ ही अखिलश यादव ने अपनी मांग रखते हुए कहा- इलेक्शन कमीशन पॉलिटिकल पार्टियों को SOP जारी कर दें। हमारी मांग है कि SIR के लिए समय उत्तर प्रदेश में और बढ़ाया जाए।”

Read More: बिहार में मोदी–नीतीश की हिट जोड़ी: शपथ के साथ नई शुरुआत

बीजेपी हर धर्म के खिलाफ- अखिलेश

प्रेस कॉन्फ्रेस पर अखिलेश ने कहा- बीजेपी हर धर्म के खिलाफ है, वो चाहती है कि जैसा धर्म वो कहे बस वही मानिए आप। उन्होंने आगे कहा- आज जब हम नेताजी को याद कर रहे हैं तो एक ही संदेश अपने कार्यकर्ताओं को देंगे कि नए तरीके की लड़ाई है, हमें बहुत समझदारी, तैयारी और सूझ बूझ से यह चुनाव लड़नी है। हमें कांटे से कांटा निकाल देना है।”

अखिलेश यादव का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, लेकिन इस बार इसे ज्यादा संगठित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। सपा प्रमुख ने बताया कि उनकी टीम बूथ स्तर पर लगातार जांच कर रही है ताकि किसी भी विपक्षी वोटर का नाम लिस्ट से न हटे। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि सभी पार्टियों के लिए एक स्पष्ट SOP जारी की जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी रहे।

पार्टी कार्यालय भेजे शिकायत: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और संगठन को सतर्क करते हुए अपील की कि सभी लोग समय रहते अपनी वोटर लिस्ट ठीक कराएं। उन्होंने कहा-BLO से मिलकर सही नाम जोड़ें और किसी भी गड़बड़ी की तुरंत शिकायत पार्टी कार्यालय को भेजें। बीजेपी, प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

मतदाता सूची से वोटरों को हटाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद करती है, लेकिन हाल के अनुभवों ने भरोसा कमजोर किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

https://www.patrika.com/lucknow-news/akhilesh-yadav-press-conference-special-intensive-revision-issue-voter-list-deletion-allegations-20120825

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *